8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरम के अभाव में ठप हो गयी बीस सूत्री बैठक

फोटो फारवार्डेड :::::::::/इकमतौल/ जाले, प्रतिनिधि . स्थानीय प्रखंड मुख्यालय जाले स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र सह मनरेगा भवन में आयोजित प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक अधिकाारयों और कई सदस्यों की उदासीनता की भेंट चढ़ गया़ कोरम के अभाव में आयोजित बैठक को स्थगित करना पड़ा़ बैठक में जहां बीडीओ महेश चन्द्र,बीएसएस पप्पू […]

फोटो फारवार्डेड :::::::::/इकमतौल/ जाले, प्रतिनिधि . स्थानीय प्रखंड मुख्यालय जाले स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र सह मनरेगा भवन में आयोजित प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक अधिकाारयों और कई सदस्यों की उदासीनता की भेंट चढ़ गया़ कोरम के अभाव में आयोजित बैठक को स्थगित करना पड़ा़ बैठक में जहां बीडीओ महेश चन्द्र,बीएसएस पप्पू कुमार, एमओ नुरुल होदा उपस्थित रहे. वहीं स्वास्थ्य, शिक्षा और एमडीएम सहित कई अधिकारी नदारद रहे़ सदस्यों की ओर से अध्यक्ष राम नरेश चौधरी,अरुण कुमार ठाकुर,रामानन्द कुमार,मनोज दास, मो़ मिर्जा अतहर बेग को छोड़ कोई सदस्य बैठक में भाग लेने नहीं पहुंचे. इस वजह से बैठक को स्थगित करना पड़ा़ बैठक स्थगित होने से उपस्थित सदस्यों में नाराजगी देखी गयी़ अध्यक्ष ने बताया कि बैठक को लेेकर पदाधिकारी और सदस्यों की उदासीनता साफ झलकती है़ पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा की विगत 10 जुलाई को हुई बैठक में लिए गये प्रस्ताव का क्रियान्वयन नहीं किया गया. सरकारी कार्यक्रमों से सदस्यों को अनजान रख सूचनाओं से भी वंचित किया जाता है. जनकल्याणकारी योजनाओं में सुधार के लिए बीस सूत्री की नियमित बैठक अनिवार्य है़ अब यह बैठक 18 दिसंबर को होगी. यह जानकारी बीडीओ महेश चंद्र ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें