फोटो : राजकीयकृत वासुदेव मिश्र उच्च विद्यालय, सिमरी, सिंहवाड़ा (दरभंगा)नामांकित छात्र : 1092 छात्रा : 879उपस्थिति पंजी में हाजिरी : छात्र झ्र 268, छात्रा झ्र 294कवरेज के समय उपस्थित : शून्य शिक्षक : पदस्थापित, नियमित 5, नियोजित 12 उपस्थित : 12 वर्गकक्ष 10, कुल 15बिजली : हांसुविधा झ्र सिर्फ पंखा कार्यालय के लिए पुस्तकालय झ्र हां, बच्चों को सुविधा मिलती है हांविज्ञान प्रयोगशाला : हांकम्प्यूटर : नहीं खेल समाग्री : कैरम, फुटबॉल, क्रिकेट व व्यायाम के सामान उपलब्ध, छात्रों को मिलता है : नहीं, मैदान झ्र हां सभी वर्ग खाली थे न छात्र थे न शिक्षक सिंहबाड़ा . साढ़े 12 बजे विद्यालय में सन्नाटा पसरा था. राजकियकृत वासुदेव मिश्र उच्च विद्यालय, सिमरी में एक भी छात्र इस वक्त नहीं था. उपस्थित 12 में आठ शिक्षक जहां, तहां बैठकर कुछ पढ़ रहे थे तो कुछ धूप सेंक रहे थे. लग रहा था कि विद्यालय में छुट्टी हो. 4 शिक्षक नमाज अदा करने मस्जिद गए हुए थे. छात्रों की यही स्थिति प्रत्येक दिन की है. हाजिरी बनाते ही वे निकल जाते हैं. इन्हे शिक्षक भी रोक नहीं पाते. स्कूल के शिक्षक कहते हैं कि बच्चों को कोचिंग जाना होता है. इसलिए वे स्कूल में नहीं रुकते.कोट::::::::::बच्चे कोचिंग और टयुशन जाने की बात कहकर वर्ग छोेड़कर चले जाते हैं. मना करने पर भी नहीं रुकते.रणधीर कुमार सिंह प्रधानाचार्य.कोट::::::::::यह समस्या सब दिन की है. प्राचार्य व अन्य शिक्षकों को कई बार हिदायत दी गयी लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. इसको ले कार्रवाई की जाएगी.यशवंत यादव, बीईओ
BREAKING NEWS
स्कूल अपडेट, सिंहवाड़ा
फोटो : राजकीयकृत वासुदेव मिश्र उच्च विद्यालय, सिमरी, सिंहवाड़ा (दरभंगा)नामांकित छात्र : 1092 छात्रा : 879उपस्थिति पंजी में हाजिरी : छात्र झ्र 268, छात्रा झ्र 294कवरेज के समय उपस्थित : शून्य शिक्षक : पदस्थापित, नियमित 5, नियोजित 12 उपस्थित : 12 वर्गकक्ष 10, कुल 15बिजली : हांसुविधा झ्र सिर्फ पंखा कार्यालय के लिए पुस्तकालय झ्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement