शाम 5.36 बजे से 7.35 बजे तक लक्ष्मी पूजनके लिए उत्तम मुहूर्त
Advertisement
घरों से निकला यम दीप, प्रकाश पर्व आज
शाम 5.36 बजे से 7.35 बजे तक लक्ष्मी पूजनके लिए उत्तम मुहूर्त दरभंगा :प्रकाश पर्व दीपावली की तैयारी लोगों ने पूरी कर ली है. दीपों से घर-आंगन को सजाने के प्रबंध हो गये हैं. बिजली बल्ब के झालरों की सतरंगी रोशनी से शहर एक दिन पहले से ही नहाया नजर आने लगा है. खशियों के […]
दरभंगा :प्रकाश पर्व दीपावली की तैयारी लोगों ने पूरी कर ली है. दीपों से घर-आंगन को सजाने के प्रबंध हो गये हैं. बिजली बल्ब के झालरों की सतरंगी रोशनी से शहर एक दिन पहले से ही नहाया नजर आने लगा है. खशियों के इस त्योहार पर लोगों का उमंग छलक रहा है. बच्चों की खुशी चरम पर है.
यम दीवाली के साथ प्रकाश पर्व की एक तरह से शुरूआत शनिवार की शाम से ही हो गया है. इसे लेकर बाजार देर रात तक ग्राहकों से जगजगाता रहा. दरभंगा टावर, लहेरियासराय, कादिराबाद, कटलवाड़ी, लक्ष्मीसागर, बेता, अललपट्टी, मौलागंज सहित अन्य स्थानों पर सुबह से ही भीड़ जुटने लगी. भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था मानो धनतेरस की भीड़ आज भी हो. लोगों ने पूजन सामग्रियों के साथ धन की देवी लक्ष्मी व विघ्नविनाशक देवता गणेश की नई मूर्ति खरीदी.
उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम ढलते ही शहर से लेकर गांव का कोना-कोना रोशनी से नहा उठेगा. लोगों ने इसकी तैयारी कर ली है. इसके बाद निर्धारित मुहूर्त पर लक्ष्मी-गणेश की नयी मूर्ति के साथ धन की देवी का आवाहन होगा. वहीं पिछले साल की दीवाली की रात से पूजित प्रतिमा को विसर्जित कर दिया जायेगा. इस बार रविवार की शाम सूर्यास्त के बाद 5.36 से 7.35 तक लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त है.
इस संबंध में संस्कृत विवि के डॉ शशिनाथ कहते हैं कि लक्ष्मी पूजन सायं कृत्य है, इसलिए संध्या काल ही इसके पूजन का विधान है. दो घंटे तक मुहूर्त उत्तम है. मालूम हो कि पूजन के पश्चात प्रसाद ग्रहण करने के बाद लोग घर में तैयार स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठायेंगे. बच्चे दीवाली की जश्न में एक दिन पहले से ही डूबे हैं.
दरिद्रा निवारण को महिलाएं पीटेंगी सूप
दीपावली की रात घर से दरिद्रा को भगाने के लिए महिला सूप पीटेंगी. जले उल्का की संठी से सूप पीटकर इसे घर से दूर करेंगी. कहा जाता है कि इस सूप की आवाज जहां तक जाती है, दरिद्रा भाग जाता है. लक्ष्मी का वास होता है.
निकाला यम दीप: शनिवार की शाम महिलाओं ने गोबर से तैयार यम दीप घर से बाहर निकाला. कई परिवारों में देर रात यम दीप निकाला गया. मालूम हो कि दीवाली से एक दिन पूर्व यम दीवाली मनायी जाती है. इसके तहत तैयार विशेष दीप को घर में घूमाकर दरिद्रा रूपी यम को घर से बाहर कर कचरे के ढेर पर पहुंचा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement