17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिवाइडरों की होगी मरम्मत लगाये जायेंगे संकेतक चिह्न

ट्रैफिक. सभी डिवाइडरों में लगेगी ग्रिल, यातायात व्यवस्था में होगा सुधार 20 नवंबर के अंक में प्रभात खबर ने विस्तार से छापी थी खबर एक सप्ताह में बना लिया जायेगा प्राक्कलन धुंध के कारण ठंड में डिवाइडर बनते हैं दुर्घटना का कारण दरभंगा : सबकुछ ठीक ठाक रहा तो इस साल नगर में डिवाइडर से […]

ट्रैफिक. सभी डिवाइडरों में लगेगी ग्रिल, यातायात व्यवस्था में होगा सुधार

20 नवंबर के अंक में प्रभात खबर ने विस्तार से छापी थी खबर
एक सप्ताह में बना लिया जायेगा प्राक्कलन
धुंध के कारण ठंड में डिवाइडर बनते हैं
दुर्घटना का कारण
दरभंगा : सबकुछ ठीक ठाक रहा तो इस साल नगर में डिवाइडर से टकराकर गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त नहीं होगी. निगम प्रशासन शीघ्र ही क्षतिग्रस्त डिवाइडरों की मरम्मत व रंग-रोगन करने जा रहा है. डिवाइडरों पर संकेतक चिह्न भी लगाये जायेंगे. साथ ही उनकी ग्रिलिंग भी की जायेगी. निर्माण के बाद से दर्जनों गाड़ियां विशेषकर धूंध के समय हर साल दुर्घटनाग्रस्त होती रही है. अधिकांश डिवाइडर का दोनों सिरा क्षतिग्रस्त हो चुका है. संकेतक चिह्न नहीं रहने से रात के समय गाड़ी चालकों को बीच सड़क पर डिवाइडर का पता नहीं चल पाता. इस कारण प्रत्येक साल करीब चार दर्जन दुर्घटनाएं रोड डिवाइडर के कारण नगर में हो रही है. अभी धूंध प्रारंभ ही हुआ है. बावजूद दो गाड़ियां बाघ घर मोड़ व बेला मोड़ चौक पर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है.
प्रभात खबर में 20 नवंबर को इस बाबत विस्तार से खबर प्रकाशित किया गया था. नगर निगम प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया. नगर के तीनों जोन में बने डिवाइडरों की मरम्मती के लिए संबंधित जेइ को पत्र जारी कर एक सप्ताह के भीतर प्राक्कलन बनाकर देने को कहा गया है. प्राक्कलन उपलब्ध हो जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
बेहतर यातायात के लिए बना था डिवाइडर
नगर में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाये जाने को ले प्रशासन ने चौक-चौराहे पर रोड डिवाइडर बनाया था. इससे जाम की समस्या पर एक हद तक विराम पाया जा सका था. वैसे बनाये जाने के क्रम में ही रोड डिवाइडर को मानक के अनुसार नहीं बताया जा रहा था. उस समय इस पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. सड़क कम चौड़ी होने के बाद भी डिवाइडर बना दिया गया. वहीं डिवाइडर बनाये जाने में मानक का भी अनुपालन नहीं किया गया. अधिकांश डिवाइडर निर्माण के बाद से देखभाल के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गये हैं. दो नवंबर को निगम की स्थायी समिति की बैठक में मामले को सदस्यों ने उठाया था.
एस्टीमेट बनाने की इन्हें मिली जिम्मेदारी
नगर निगम ने डिवाइडरों की मरम्मत के लिए तीन जेइ से इस्टीमेट बनाकर एक सप्ताह में मांगा है. वार्ड एक से 16 तक में बने डिवाइडरों का प्राक्कलन बनाने का जिम्मा जेइ उदयनाथ झा को मिला है. 17-32 वार्ड में बने डिवाइडरों का प्राक्कलन जेई अनिल कुमार चौधरी व 33-48 वार्ड में बने डिवाइडरों के प्राक्कलन बनाने का जिम्मा जेइ संजय शरण सिंह को दिया गया है.
मरम्मत अिनवार्य
निगम ने जेइ को जारी पत्र में कहा है कि नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर बने डिवाइडरों का रखरखाव नहीं किये जाने के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है. दुर्घटना से बचने के लिये मरम्मत अनिवार्य है. जारी पत्र में डिवाइडरों की मजबूती का ख्याल रखते हुए ग्रिल का काम, रंग-रोगन, रेडियम, कैटस आइ एवं अन्य आवश्यक काम कराये जाने का जिक्र किया गया है. कहा गया है कि इन कमियों के कारण वाहन चालक रात में दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.
यहां बने हैं डिवाइडर
यातायात की बेहतरी व सुरक्षा के मद्देनजर निगम प्रशासन ने दरभंगा टावर चौक, भगत सिंह चौक, बाघ मोड़, बेला मोड़, दोनार में रोड डिवाइडर बनाया था. वहीं लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक आदि स्थानों पर भी रोड डिवाइडर का निर्माण कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें