दरभंगा : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें जिले में चल रही पुरानी एवं नयी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. पुल, सड़क, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायती राज भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, कब्रिस्तान घेराबंदी एवं मंदिरों के चहारदीवारी निर्माण के प्रगति का बैठक में लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया.
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित वैसी योजनाओं के उपयोगिता प्रमाण-पत्र एवं फोटोग्राफ्स की मांग संबंधित अधिकारी से की, जिसका काम पूरा हो चुका है. बैठक के दौरान पाया गया कि कई योजनाएं जमीन के अभाव में प्रारंभ नहीं हो सकी है.
डीएम ने अपर समाहर्ता को सभी सीओ के साथ बैठक कर जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया. कई ऐसी योजनाएं हैं जिसे, विभागीय आवंटन प्राप्त है, किंतु जमीन नहीं मिलने के कारण इस पर काम नहीं हो पा रहा है.
डीएम ने सभी नयी एवं पुरानी योजनाओं को पूर्ण करने के लिए तिथि निर्धारित करने के लिए कैलेंडर बनाने का निर्देश सभी कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंता को दिया.
कार्यकारी एजेंसी पर होगी कार्रवाई:जिला परामर्श एवं निबंधन केंद्र की मरम्मति में कार्यकारी एजेन्सी द्वारा अभिरूचि नहीं दिखाये जाने को भी डीएम ने गंभीरता से लिया. उन्होंने प्रधान सचिव भवन एवं प्रधान सचिव योजना एवं विकास विभाग को वस्तु-स्थिति की जानकारी देने को कहा. साथ ही कार्यकारी एजेंसी पर कड़ी कार्रवाई करने का संकेत डीएम ने दिया. भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार वीवी पैट रखने के लिए गोदाम का निर्माण किया जाना है.
इसके लिए शीघ्र स्थल चयन करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन को दिया गया. बैठक में सहायक समाहर्त्ता विजय प्रकाश मीणा, डीडीसी विवेकानन्द झा, अपर समाहर्त्ता सुमन कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. वसीम अहमद, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा रमेश कुमार सुमन, डीपीआरओ कन्हैया कुमार, कार्यपालक अभियंता व अन्य संबंधित अभियंता उपस्थित थे.
सीओ के साथ बैठक कर जमीन तलाशेंगे अपर समाहर्ता
निश्चित समय में कार्य पूरा करने को बनाया जाएगा कैलेंडर
डीएम ने की तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक, दिये कई निर्देश
डूडा के कार्यपालक अभियंता का वेतन स्थगित
डूडा के कार्यकलाप पर डीएम ने नाराजगी जतायी. डूडा के कार्यपालक अभियंता बैठक में मौजूद नहीं थे. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने उनका वेतन स्थगित रखने का आदेश दिया.
जलनिकासी को ले नगर निगम ने लगाया पूरा जोर