19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आउटलेटों के मुहाने को किया जा रहा साफ

निगम के कर्मी के अलावा बाहरी मजदूरों से लिया जा रहा काम दरभंगा : जलजमाव की समस्या को समाप्त करने को ले नगर निगम ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. निगम के मजदूर के अलावा अतिरिक्त मजदूर का सहयोग इस काम में लिया जा रहा है. आउटलेटों की साफ-सफाई करायी जा रही है. मुहल्ले […]

निगम के कर्मी के अलावा बाहरी मजदूरों से लिया जा रहा काम

दरभंगा : जलजमाव की समस्या को समाप्त करने को ले नगर निगम ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. निगम के मजदूर के अलावा अतिरिक्त मजदूर का सहयोग इस काम में लिया जा रहा है. आउटलेटों की साफ-सफाई करायी जा रही है. मुहल्ले में लगे पानी को निकालने को लेकर सभी नाले के जाम मुंह को खाली किया जा रहा है. चूना व ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव जगह-जगह किये जाने का दावा निगम कर रहा है.
साफ-सफाई का जायजा स्वयं नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह ले रहे हैं. पिछले दिनों अतिवृष्टि ने वैसे निगम के तैयारी की पोल खोल दी. जलजमाव का असली कारण आउटलेटों का जाम रहना बताया जा रहा है. निगम के कर्मी नगर क्षेत्र तक के नालों को साफ कर अपना काम पूरा समझ लेते हैं. जबकि जल निकासी के बाहरी मार्ग को यथावत छोड़ दिया जाता है. अधिक पानी होने पर आउटलेट उस गति से पानी नहीं निकाल रहा.
नगर प्रबंधक ने संभाली व्यवस्था की कमान
नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य के नेतृत्व में जेसीबी, ट्रैक्टर, रोबोट जेसीबी, मजदूर आदि किलाघाट चौक स्थित बागमती नदी के निकट नाला का मुहाने, छपरार घाट के पुल नंबर दो से इंदिरा कॉलनी के पुल नंबर एक तक, लहेरियासराय के रेलवे गुमटी चट्टी चौक से बम्बइया चौक, दोनार गुमटी, कंगवा गुमटी, हराही तालाब के निकट नाले का जाम मुहाने को खोलने में जुटे दिखे. नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा ने बताया कि पानी निकासी के लिये यांत्रिक अभियंता प्रभात कुमार व निगम मजदूर के अलावा एक स्थान पर 12, दूसरे स्थान पर 18 एवं तीसरे स्थान पर छह अतिरिक्त मजदूर को लगाया गया है. यह कार्य पानी निकलने तक जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें