दरभंगा : एनडीआरएफ की 46 सदस्यीय टीम बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के लिए जिला में पहुंची हुई है. राहत व बचाव कार्य में काम आने वाले कई उपकरणों से लैस टीम के सदस्यों ने रविवार को हराही तालाब में बचाव कार्य का अभ्यास की. रबर बोट पर सवार टीम के सदस्यों का कार्य देखने के लिए तालाब के किनारे दर्शकों की भीड़ लगी रही.
टीम ने बचाव उपकरणों का पोखर में परीक्षण किया. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए बोट का भी परीक्षण किया गया. टीम कमांडर विनय कुमार सिंह ने बताया कि टीम में दो गोताखोर भी है, जो जरूरत पड़ने पर पानी में डूबे व्यक्ति को बाहर निकाल सकेगा. उन्होंने बताया कि टीम द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडो में युवाओं के बीच राहत एवं बचाव कार्य को लेकर प्रशिक्षण अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि बाढ़ के समय जान व माल की हानि को कम किया जा सके.