दरभंगा : बिहार सरकार द्वारा राज्य में शराबबंदी कानून लागू करने के बाद भी शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि पुलिस लगातार शराब कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है. पुलिस कभी बस, ट्रक, कुरियर, ट्रेन, बैंक का कैश वैन, नदी किनारे तो चाय-पान, किराना व सुधा काउंटर में छापेमारी कर शराब की बरामदगी कर रही है.
वहीं पियक्कड़ों के विरुद्ध भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. शराबबंदी के बाद से अबतक सैंकड़ों लोग सलाखों के पीछे जा चुके हैं. बताया जाता है कि पैसे की लालच में कारोबारी रोज नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं. शराब के इस करोबार में महिला से लेकर छात्र फंसते जा रहे हैं. गरीब से लेकर पैसे वालों भी इस धंधे में शामिल हो चुके हैं.