दरभंगा : भाकपा(माले) की स्थायी समिति की बैठक में पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि इंटर के परीक्षा परिणाम ने एक बार फिर बिहार को शर्मसार किया है. राज्य की सरकारी शिक्षा व्यवस्था की कुव्यवस्था का पोस्टमार्टम सामने आ गया है. सरकार ने आम लोगों की शिक्षा व्यवस्था को लूट और माफिया के हवाले कर दिया है. पिछली बार के टॉपर घोटालेबाजों के साथ जहां लालू प्रसाद यादव और गिरिराज सिंह का फोटो दिखा था,
तो इस बार भाजपा नेता फर्जी कॉलेज चलाते और फर्जी टॉपर बनाते पकड़े गए हैं. श्री झा ने फेल छात्र छात्राओं को न्याय देने और शिक्षा में मुकम्मल सुधार लाने को लेकर वामपंथी छात्र संगठनों द्वारा आठ जून को प्रस्तावित बिहार बंद को समर्थन देने की घोषणा की. साथ ही आम जनता से इस आंदोलन के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने की अपील की है. उन्होंने मांग किया है कि नामांकन और फॉर्म भरवाने के गोरखधंधे की जांच होनी चाहिए.स्कूल- कॉलेजो में अपेक्षित शिक्षकों की बहाली और नियमित कक्षा संचालन की गारंटी होनी चाहिए. वित्तरहित शिक्षा नीति को वापस लिया जाना चाहिए.
जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय लूट और वसूली का मुख्यालय बन गया है. तमाम तरह की अनियमितता की जांच की मांग को लेकर 16 जून को प्रदर्शन किया जाएगा. बैठक में लक्ष्मी पासवान, नंदलाल ठाकुर, अभिषेक कुमार, अशोक पासवान, कल्याण भारती आदि ने भी विचार रखा.