पटना एम्स में मंगलवार को कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गयी. इसमें एक तीन वर्ष की बच्ची भी शामिल है. बच्ची को ब्लड कैंसर भी था. इसके साथ ही पटना के नवादपुर की 65 वर्षीय शांति देवी और मसौढ़ी के 75 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश प्रसाद की मौत कोरोना से हो गयी. एम्स में बुधवार को कुल 71 कोरोना मरीज भर्ती थे. बुधवार को दस नये मरीज भर्ती हुए हैं.
वहीं, पीएमसीएच में नौ कोरोना मरीज भर्ती हैं. यहां हुई जांच में बुधवार को 26 नये कोरोना मरीज मिले हैं. इनमें पीएमसीएच के एक डाॅक्टर भी संक्रमित मिले हैं. इधर, पटना जिले में मंगलवार को कोरोना के 284 नये केस मिले हैं. इनके साथ ही जिले में अब एक्टिव केस की संख्या घट कर मात्र 2563 रह गयी है. जिले में मंगलवार को 24 घंटे के दौरान 361 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिले में मिलने वाले ज्यादातर एक्टिव केस पटना सदर प्रखंड के हैं.
पटना एनएमसीएच में मंगलवार को 108 लोगों के सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 17 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि वैशाली से आये 993 सैंपलों की जांच में 34 संक्रमित मिले हैं. जबकि सीतामढ़ी से आये 743 सैंपलों की जांच में सात संक्रमित मिले हैं. इस तरह पटना, वैशाली व सीतामढ़ी से कुल 1844 सैंपल जांच के लिए आये थे जिसमें 58 संक्रमित मिले हैं.
पटना श्री गुरु गोविंद सिंह में मंगलवार को 96 कोविड मरीजों की जांच हुई जिसमें एंटजेन किट से 87 सैंपलों की हुई जांच में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.