राजभवन में दिखा बिहार की सियासत का बदला नजारा, BJP-JDU नेताओं की मुलाकात में जानिए क्या था खास..

बिहार में सियासी घमासान के बीच गणतंत्र दिवस पर आयोजित टी-पार्टी में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सियासी दलों के नेता राजभवन पहुंचे. तेजस्वी यादव राजभवन के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. जानिए क्या था अंदर का नजारा..

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 26, 2024 6:56 PM

Bihar politics: बिहार में सियासी संकट अब गहराता दिख रहा है. गुरुवार से ही पटना के सियासी गलियारे में तापमान चढ़ा हुआ है. बिहार में प्रचंड ठंड के बीच भी सियासी गर्मी तेज है. गुरुवार को राजद, जदयू और भाजपा में बैठकों का दौर जारी रहा. पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकें चलती रही. देर रात तक भाजपा ने बैठक की. वहीं शुक्रवार को दोपहर बाद से ही सियासी गहमागहमी फिर एकबार तेज हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोत्तोलन के बाद राजभवन में आयोजित टी-पार्टी में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में राजद नेता सह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए. राजभवन में बिहार की सियासत का बदला हुआ नजारा दिखा.

राजभवन के कार्यक्रम में नहीं आए तेजस्वी

गणतंत्र दिवस पर राजभवन में टी-पार्टी का आयोजन हुआ तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने करीबी मंत्री जदयू नेता अशोक चौधरी के साथ पहुंचे. इस टी-पार्टी में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी आमंत्रित थे लेकिन वो नहीं आए. विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण चौधरी भी नहीं आए. जबकि एनडीए के कई प्रमुख नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए. एनडीए नेताओं की करीबी जदयू नेताओं के साथ साफ दिखी. जब से बिहार में सियासी समीकरण बदला था और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद भाजपा विपक्ष में बैठी तो दोनों गठबंधनों के बीच तल्खी भी बढ़ चुकी थी. जदयू और भाजपा के नेता एक दूसरे पर हमलावर रहते थे. वहीं इस कार्यक्रम में वो दूरी सिमटती दिखी.

NDA नेताओं से नीतीश कुमार गर्मजोशी से मिले..

राजभवन के अंदर की जो वीडियो सामने आयी है उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू नेता अशोक चौधरी के साथ भाजपा नेता सह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा बैठे हैं. तीनों के बीच गर्मजोशी से बातचीत होती दिख रही है. नीतीश कुमार और विजय सिन्हा हंसते-मुस्कुराते किसी मुद्दे पर बात कर रहे हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व सीएम व हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बातचीत की है.

Also Read: ‘नीतीश कुमार फ्रंट फुट की राजनीति करते हैं.. वो कन्फ्यूज नहीं’ जदयू ने दिया राजद सांसद मनोज झा को जवाब
अशोक चौधरी ने कुर्सी से पर्चा हटाया, सीएम के करीब बैठे

इधर, एक वीडियो सामने आया है जिसमें जदयू नेता अशोक चौधरी दूर बैठे हुए हैं जिन्हें नीतीश कुमार ने अपने पास बुलाया. नीतीश कुमार के बगल में लगी कुर्सी पर एक नाम का पर्चा सटा हुआ था जो किसी माननीय के लिए रिजर्व सीट था. अशोक चौधरी ने उस पर्चे को उखाड़ दिया और उस कुर्सी पर बैठ गए. मीडिया रिपोर्ट में चर्चा है कि वो कुर्सी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए लगी थी और उनके नाम के पर्चे को हटाकर अशोक चौधरी सीएम के पास बैठे.

नीतीश कुमार को मोबाइल पर कुछ दिखाते रहे अशोक चौधरी..

जदयू नेता अशोक चौधरी अपने मोबाइल फोन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुछ दिखा रहे थे. सीएम भी काफी गंभीरता से थोड़ी देर मोबाइल में देखते रहे. वहीं जब राजभवन से नीतीश कुमार लौटने लगे तो पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि तेजस्वी यादव राजभवन क्यों नहीं आए. जिसपर नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि आप उनसे ही पूछिए जो नहीं आए.

Next Article

Exit mobile version