बेतिया : बिजली से संबंधित जरूरी कार्य है तो सुबह छह बजे से पहले निबटा लें, नहीं तो पूरे दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. वजह यह है कि आज गुरुवार को सुबह छह बजे से शाम के चार बजे तक बिजली गुल रहेगी. बिजली बेतिया शहरी, बेतिया ग्रामीण के संग ही नरकटियागंज, बगहा, रामनगर विद्युत अवर मंडल समेत पूरे जिले में नहीं रहेगी. इसको लेकर बिजली विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.
विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत ने बताया कि पूर्वी चंपारण के अरेराज में बने सुपर ग्रिड में लगे ट्रांसफार्मर को गुरुवार को चार्ज किया जायेगा. इसके चलते जिले को मिलने वाली 45 मेगावॉट बिजली की जगह महज 15 मेगावॉट बिजली मिलेगी. ऐसे में 15 मेगावॉट से पूरे जिले को बिजली मुहैया कराना संभव नहीं है. इसको लेकर शहर समेत पूरे जिले में सुबह छह बजे से शाम के चार बजे तक बिजली नहीं के बराबर मिलेगी. जो 15 मेगावॉट बिजली मिल रही है,
उससे हर फीडर को दिन में 15 से 20 मिनट बिजली देने का प्रयास किया जायेगा. ताकि मोटर से टैंक में पानी भरने व अन्य जरूरी कार्य उपभोक्ता कर लें. उन्होंने बताया कि बेतिया शहरी, ग्रामीण समेत नरकटियागंज, रामनगर, बगहा से जुड़े फीडर से भी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. ऐसे में ग्राहकों से अपील है कि वह बिजली से संबंधित कार्य सुबह छह बजे से पहले निपटा लें. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अरेराज में सुपर ग्रिड से जल्द ही बेतिया जिले को बिजली मिलनी शुरू हो जायेगी. इससे लो-वोल्टेज समेत अन्य दिक्कत दूर हो जायेगी.