मैनाटांड/चनपटिया/नौतन : मैनाटांड़ प्रखंड मुख्यालय का भी यही हाल है. यहां छह साल पहले बनकर तैयार जलमीनार से अभी तक पानी आपूर्ति शुरू नहीं हुई है. वहीं चनपटिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में करोड़ों की लागत से बना जलमीनार शोभा की बस्तु बनकर रह गया है. नगर वासियो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर जलमीनार का निर्माण तत्कालीन बिधायक सह मंत्री चंद्रमोहन राय के प्रयास से हुआ. जलमीनार बन जाने से लोगो में ख़ुशी हुई
कि चलो अब आम जन को शुद्ध जल मिलेगा. परंतु इसे जनप्रतिनिधियो की उदासीनता कहे या पदाधिकारियो की लापरवाही की अब तक उक्त जलमीनार से आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है. वहीं नौतन के खड्डा पतहरी गांव में भी चार साल पहले बनकर तैयार मिनी पानी टंकी से पानी सप्लाई शुरू नहीं हो पायी है.