मझौलिया (पचं) : केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गांधी शताब्दी पर बिहार के पांच करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. इसके मद्देनजर बिहार के सभी जिलों को लघु व सूक्ष्म उद्योग से जोड़ा जायेगा.
Advertisement
बिहार में पांच करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार : मंत्री
मझौलिया (पचं) : केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गांधी शताब्दी पर बिहार के पांच करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. इसके मद्देनजर बिहार के सभी जिलों को लघु व सूक्ष्म उद्योग से जोड़ा जायेगा. इसके लिए सोलर चरखा वरदान साबित होगा. यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. […]
इसके लिए सोलर चरखा वरदान साबित होगा. यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. बिहार में कोई भी ग्रामीण किसान व मजदूर बेरोजगार नहीं रहेगा. वे बुधवार को स्थानीय सेनुवरिया पंचायत के दुबौलिया गांव में समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई है. इस योजना को शीघ्र ही मूर्त रूप दिया जायेगा. इसके तहत बिहार के सभी 38 जिलों के 20-20 गांवों को चिह्नित कर इनको लघु एवं सूक्ष्म उद्योग से जोड़ा जायेगा. इसके लिए विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की टीम जिलावार उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि इन गांवों के बेरोजगारों को प्रशिक्षित किया जा सके और वे इस उद्योग को सफल बना सकें.
[केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने बेरोजगारी दूर करने के लिए कई तरह की रणनीतियां तैयार की हैं. इन्हें राज्यों के माध्यम से कराया जाना है. इसी तरह यह काम राज्य सरकार के सहयोग से किया जायेगा. इसके लिए जिलों में स्थित सभी उद्योग केंद्रों के माध्यम से बेरोजगारों को प्रशिक्षित करने के लिए रणनीति तैयार की गयी है. उन्होंने कहा कि उद्योग केंद्र के जरिये ही बेरोजगारों को जरूरत के अनुरूप ऋण उपलब्ध कराने के लिए बैंकों तक प्रस्ताव भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement