मैनाटांड (बेतिया) : इनरवा थाने की इनरवा पंचायत में भूमि विवाद को लेकर गुरुवार की सुबह प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष इनेश गिरि के साथ मिल कर बेटा बाबू भैया ने तीन चचेरे भाइयों को गोली मार दी. गोली लगने से अमरेश गिरि उर्फ छोटू बाबू की मौत हो गयी है, जबकि दो भाई अंजनी कुमार गिरि उर्फ पिंटू बाबू व अश्विनी गिरि घायल हो गये हैं.
दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. इधर, घटना के बाद से सरपंच संघ के अध्यक्ष बेटे के साथ फरार हो गये. इस घटना से गुस्साये लोगों ने मैनाटांड-इनरवा मुख्य पथ को जाम कर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार, सरपंच सह सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष इनेश गिरि का उनके भाई अवधेश गिरि के बेटों से भूमि विवाद चल रहा था.