10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेहूं की फसल को भारी नुकसान

मौसम की मार . तीन प्रखंडों में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश, िगरे बड़े-बड़े आेले कलेजा पीट रहे िकसान किसानों के लिए सोमवार का दिन आफत भरा रहा. तेज आंधी-तूफान ने फसलों को जमीन पर गिरा दिया. वहीं, बारिश ने फसलों में लगे दाने पर चोट पहुंचायी. बाकी रही सही कसर ओलावृष्टि ने पूरी कर […]

मौसम की मार . तीन प्रखंडों में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश, िगरे बड़े-बड़े आेले

कलेजा पीट रहे िकसान
किसानों के लिए सोमवार का दिन आफत भरा रहा. तेज आंधी-तूफान ने फसलों को जमीन पर गिरा दिया. वहीं, बारिश ने फसलों में लगे दाने पर चोट पहुंचायी. बाकी रही सही कसर ओलावृष्टि ने पूरी कर दी. फसलें पूरी तरह से बरबाद हो गयीं.
गौनाहा/बेतिया : जिले के गौनाहा, सिकटा व मैनाटांड़ प्रखंडों में सोमवार को बेमौसम हुई बरसात, आंधी-तूफान व ओलावृष्टि ने न सिर्फ खेतों में खड़ी फसलों को बरबाद किया, बल्कि किसानों के अरमानों व सपनों को भी चोटें पहुंचायी. करीब आधे घंटे तक हुई ओलावृष्टि ने हजारों एकड़ फसल को चपेट में ले लिया. इसमें सर्वाधिक नुकसान गेहूं की फसलों को हुआ. खेतों में लहलहा रही यह फसल अब जमीन पर गिर गयी है. दलहन व तिलहन की फसलों को भी नुकसान हुआ है.
इसको लेकर किसानों के सामने अजीब संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
गौनाहा में सुबह नौ बजे अचानक आंधी-तूफान शुरू हो गया. लोग अभी संभलते की बूंदाबांदी शुरू होने लगी. सामान सहजने में लोग जुट गये. तभी अचानक आसमान से ओले बरसने लगे. बड़े आकार में ओले गिरने से लोग अपने-अपने मकान व अन्य जगहों पर छुप गये.
करीब आधे घंटे से अधिक अोले गिरे. इससे प्रखंड क्षेत्र के गौनाहा थाने के रूपौलिया, मंगुराहा, नयका टोला, गौनाहा, मनिटोला्र परसा सहित सहोदरा थाने के रतनी रतनपुरवा, डुमरिया सहित प्रखंड की सात पंचायतों में ओलावृष्टि होने से गेहूं, मसूर, खेसारी, सब्जी, मक्का, गन्ना, आम-लीची का मंजर सहित हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गयी. बड़े-बड़े अोले गिरने से पक्षी भी ज्यादा घायल हो गए हैं.
इस संबंध में कृषि पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि गौनाहा व सहोदारा थाने की आधा दर्जन पंचायतों के गांवों में क्षति हुई है. वहीं मटेरिया थाना क्षेत्र में केवल हल्की बारिश होने की खबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें