बेतिया : नगर के बुलाकी सिंह चौक वार्ड संख्या 11 में नगर परिषद द्वारा हो रहे नाला निर्माण में संविधान द्वारा जेसीबी मशीन से नाला खुदाई के दौरान दो वार्डवासियों का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. इसको लेकर ठेकेदार व मकान मालिकों के बीच विवाद हुई. बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार,
नाला निर्माण में जेसीबी मशीन का प्रयोग किया जा रहा था. इसी दौरान वार्ड के राजीव कुमार वर्णवाल व अमित कुमार वर्णवाल का मकान जेसीबी से क्षतिग्रस्त हो गया. इसको लेकर संवेदक व पीड़ितों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. बाद में स्थानीय लोगों ने इसमें हस्तक्षेप किया. संवेदक ने क्षतिग्रस्त हुए मकान के मरम्मत का आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ.