नोटबंदी पर विधायक ने किया पीएम से सवाल, कहा
Advertisement
अर्थव्यवस्था को पहुंचा नुकसान, बेकसूर मर गये
नोटबंदी पर विधायक ने किया पीएम से सवाल, कहा बेतिया : स्थानीय विधायक मदनमोहन तिवारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा के समय भारत के सम्मानित जनता जनार्दन से पचास दिन की समय मांगी थी. साथ ही कहा था कि नोटबंदी से कालाधन, आतंकवाद एवं नकली नोटों का खात्मा हो जायेगा. […]
बेतिया : स्थानीय विधायक मदनमोहन तिवारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा के समय भारत के सम्मानित जनता जनार्दन से पचास दिन की समय मांगी थी. साथ ही कहा था कि नोटबंदी से कालाधन, आतंकवाद एवं नकली नोटों का खात्मा हो जायेगा. लेकिन इससे कालाधन, आतंकवाद एवं नकली नोटों का कोई वास्ता नहीं रहा. जबकि पीएम का मांगा गया समय गत 30 दिसंबर को पूरा हो गया.
वे नगर के सुप्रिया रोड स्थित विधायक के आवास पर सोमवार को नोटबंदी को लेकर एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश की सम्मानित दलित, पिछड़ा, एवं मध्यमवर्गीय लोगों के खाता में विदेशों से कोई कालाधन लाकर जमा नहीं किए गये. सीमा पर गोलीबारी बंद हुई एवं नये नोट लगातार पकड़ाते रहे. इतना ही नहीं नोटबंदी के इतने बड़े फैसला को प्रधानमंत्री ने बिना विशेषज्ञों, अर्थशास्त्री एवं आरबीआई से सलाह लिये ही लागू कर दिये. जबकि इस फैसला को आर्थिक सुधार हेतु दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ा प्रयोग बता चुके हैं.
विधायक श्री तिवारी ने प्रधानमंत्री से छह सवाल किये हैं. नोटबंदी से पहले प्रधानमंत्री ने किन विशेषज्ञों, अर्थशास्त्री और आरबीआई से सलाह लिये. आठ नवंबर के नोटबंदी के बाद कितने कालाधन भारत आये. नोटबंदी से भारतीय अर्थव्यवस्था को कितना घाटा हुए और कितनी नौकरियां गईं. नोटबंदी के कारण कितने मौतें हुईं. कितने परिजनों को मुआवजा दिये गये. नोटबंदी के दौरान छोटे-बड़े उद्योगों को भारी नुकसान हुई. उन्हें फिर से खड़ा करने में कितना समय लगेगा. नोटबंदी के छह माह पहले किन-किन लोगों ने अपने खाते में 25 लाख से अधिक रुपये जमा किये? इस मौके पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विनय कुमार यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मो. एजाज, राजद के जिला उपाध्यक्ष नीरज तिवारी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जिला पार्षद सह जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार शाही, मो. कलीमुल्लाह समेत अन्य कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement