नोटबंदी का असर. बगहा में बैंक बंद रहने के कारण एटीएम के पास लोगों की िदखी कतार
Advertisement
दुकानदारों को नहीं मिल रहे ग्राहक
नोटबंदी का असर. बगहा में बैंक बंद रहने के कारण एटीएम के पास लोगों की िदखी कतार बेतिया/ बगहा /: स्टेट बैंक चौराहा के पास स्थित न्यू बिहार होटल बगहा दो की सबसे पुरानी मिठाई व खाने की दुकान है. दुकानदार मुकेश कुमार अपने दुकान पर बैठकर ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे हैं. […]
बेतिया/ बगहा /: स्टेट बैंक चौराहा के पास स्थित न्यू बिहार होटल बगहा दो की सबसे पुरानी मिठाई व खाने की दुकान है. दुकानदार मुकेश कुमार अपने दुकान पर बैठकर ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे हैं. कभी समय था कि आधा दर्जन आदमी होने के बाद भी उन्हें बैठने की फुर्सत नहीं मिलती थी.
दिन लोगों को निर्देश देने और ग्राहकों से पैसा के लेन-देन में ही निकल जाता था. लेकिन नोटबंदी की मार ने उन्हें इस समय आराम का पूरा मौका दे दिया है. मुकेश कुमार कहते हैं कि अब तो वही आता है जिसे खाना खाना होता है. मिठाई की तो बिक्री बिल्कुल नहीं है. नोट बंदी के दूसरे दिन से ही ग्राहक कम हो गये. जो मिठाई दुकान में थी वह खराब हाे जाने के कारण फेंक देनी पड़ी.पहले प्रतिदिन पांच हजार से छह हजार तक की बिक्री हो जाती थी.
लेकिन जब से नोटबंदी हुई है तब से बिक्री 500 से हजार रुपये में सिमट गयी है. यह कहानी सिर्फ एक मुकेश कुमार की नहीं है. यह स्थिति कमोबेश सभी दुकानदारों की है. कपड़े एवं रेडीमेड की दुकान सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. वहीं किसानों का कहना है कि चीनी मिल शुरू हाे गया. गन्ना छीलने वाले मजदूरों को देने के लिए पैसा चाहिए. ट्रैक्टर-ट्राली ठीक कराने में भी पैसा लगेगा. सरकार कहती है बैंक में पैसा मिलेगा.वहीं बैंक में जाने पर कहा जाता है कि पैसा नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement