10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट एक्सचेंज करने मे दो सौ रुपये कम देने का आरोप

नरकटियागंज : नोट एक्सचेंज करने के दरम्यान दो सौ रुपया कम देने का आरोप एक ग्राहक के द्वारा लगाया गया है. सूचना पर डीसीएलआर, बीडीओ एवं शिकारपुर थानाध्यक्ष ने पहुंचकर मामले के बारे मे जानकारी ली. घटना भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा की है. राजद नेता मजहर आलम ने इसकी शिकायत शिकारपुर पुलिस एवं […]

नरकटियागंज : नोट एक्सचेंज करने के दरम्यान दो सौ रुपया कम देने का आरोप एक ग्राहक के द्वारा लगाया गया है. सूचना पर डीसीएलआर, बीडीओ एवं शिकारपुर थानाध्यक्ष ने पहुंचकर मामले के बारे मे जानकारी ली. घटना भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा की है. राजद नेता मजहर आलम ने इसकी शिकायत शिकारपुर पुलिस एवं एसबीआई के शाखा प्रबंधक से किया. आरोप है कि मजहर आलम के चालक फिरोज आलम सुबह से बैंक मे पैसा एक्सचेंज के लिए लाईन मे खड़ा था.

जब उसकी बारी आई तो बैंक के चार नम्बर काउंटर पर मौजूद कर्मी ने 45 सौ रुपया की जगह मात्र 43 सौ रुपया दिया. पूछने पर कर्मी ने बताया कि दो सौ रुपया कट रहा है. मजहर आलम ने इसकी सूचना डीसीएलआर, बीडीओ एवं शिकारपुर थानाध्यक्ष को दिया. सूचना पर सभी पदाधिकारियों ने बैंक पहुंचकर पुछताछ किया. इस संबंध मे शाखा प्रबंधक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा. अगर कर्मी द्वारा ऐसा किया गया है तो विभागीय कारवाई की जाएगी.

इस संबंध मे डीसीएलआर इस्तेयाक अंसारी ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है. जांच किया जा रहा है. वही शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.

एटीएम खुली, पर कैश की रही कमी
शाम के 6.20 बज रहे थे. ज्यादातर एटीएम के शटर बंद थे. कुछ खुले थे, तो लंबी कतार लगी थी़ शहर के उज्जैन टोला स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम तो खुली थी, पर कैश ही नहीं थे़ मौजूद लोगों ने बताया कि रोजाना की स्थिति यहां ऐसी ही है. कैश दो घंटे में खत्म हो जाते हैं.
बीओआइ की एटीएम रही ठप, दोपहर से ही परेशानी
सरकारी दावे के इतर शहर में एटीएम की सेवाएं दो या तीन घंटे में बंद हो जा रही है़ सोमवार की शाम 6.15 बजे शहर के महावत टोली स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम खाली दिखा़ पास में जाने पर पता चला कि मशीन ही ठप है़ इक्का-दुक्का लोग मौजूद थे, बताया कि दोपहर बाद से ही मशीन बंद पड़ी है.
सड़क तक लगी रही कतार
यह नजारा शहर के स्टेशन चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एसबीआइ शाखा की है. शाम के छह बजे यहां ग्राहकों की भीड़ इतनी लगी थी कि कतार सड़क तक आ गया था़ कतार में शामिल लोगों ने बताया कि दो घंटे से खड़े हैं, पता नहीं कब नंबर आयेगा. यह भी गारंटी नहीं है कि मेरा नंबर आने पर पैसा रहेगा या खत्म हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें