नरकटियागंज डीएवी स्कूल के पास हादसा
Advertisement
ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार की मौत पर हंगामा
नरकटियागंज डीएवी स्कूल के पास हादसा नरकटियागंज : कारपुर थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर ने पहले बाइक सवार युवक मंसूर अंसारी को ठोकर मारी, फिर उसे रौंदते हुए गढ्ढे में जा गिरी़ इससे मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि, एक साइकिल […]
नरकटियागंज : कारपुर थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर ने पहले बाइक सवार युवक मंसूर अंसारी को ठोकर मारी, फिर उसे रौंदते हुए गढ्ढे में जा गिरी़ इससे मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि, एक साइकिल सवार ने कूदकर अपनी जान बचायी. चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया़ घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया. इससे पुलिस को मौके से भागना पड़ा.
ट्रैक्टर की ठोकर
बताया जाता है कि भथौड़ा गांव का रहने वाला मंसूर अंसारी अपनी मोपेड बाइक से सब्जी खरीदने नरकटियागंज बाजार जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहा एक ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दिया. ठोकर लगने से बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, ट्रैक्टर की चपेट मे एक साइकिल सवार भी आ गया था. हालांकि, उसने कूद कर अपनी जान बचायी. उसके बाद ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया. ट्रैक्टर पर बालू लदा था. ट्रैक्टर नगर के पुरानी बाजार निवासी किसी खाद व्यवसायी का बताया जाता है. सूचना पर शिकारपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया.
गड्ढे में गिरे ट्रैक्टर को जेसीबी से निकाला गया. ट्रैक्टर के गड्ढे से निकलते ही जब पुलिस ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की, तो ग्रामीण भड़क गये. इस बीच पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोक-झोंक होने लगी. बताया जाता है कि नोक-झोंक के दौरान शिकारपुर थाना के किसी पदाधिकारी ने आक्रोशित ग्रामीणों में से किसी एक ग्रामीण की पिटायी कर दी.
उसके बाद सभी ग्रामीण आक्रोशित हो गये और ट्रैक्टर को अपने कब्जे मे ले लिया. ग्रामीणों ने गौनाहा-नरकटियागंज मुख्य मार्ग के पचरुखिया गांव के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जाम हटाने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया. इसके बाद पुलिस बैरंग लौट गयी. जाम हटवाने के लिए गौनाहा थाना की पुलिस को भी खाली हाथ वापस लौटना पड़ा है.
दुर्घटना के बाद गढ्ढे में गिरा ट्रैक्टर व
मौके पर जमा भीड़.
आक्रोशित लोगों ने किया पथराव, मौके से भागी पुलिस
दुर्घटना के बाद गढ्ढे में जा गिरा बालू लदा ट्रैक्टर, चालक फरार
बाल-बाल बचा साइकिल सवार, कूद कर बचायी जान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement