पुलिस सक्रियता से आठ घंटे में मिली सफलता
Advertisement
अपहृत बरामद, मौसा गिरफ्तार पत्नी की विदाई का दबाव बनाने को किया था अपहरण
पुलिस सक्रियता से आठ घंटे में मिली सफलता सरिसवा : अपनी पत्नी की विदाई के लिए दबाव बनाने को लेकर एक मौसा ने अपने मृत साढू के पांच वर्षीय पुत्र नंदलाल का अपहरण कर लिया था. मझौलिया थाना में अपहृत की मां की ओर से दर्ज प्राथमिकी पर सक्रिय हुई पुलिस ने महज आठ घंटे […]
सरिसवा : अपनी पत्नी की विदाई के लिए दबाव बनाने को लेकर एक मौसा ने अपने मृत साढू के पांच वर्षीय पुत्र नंदलाल का अपहरण कर लिया था. मझौलिया थाना में अपहृत की मां की ओर से दर्ज प्राथमिकी पर सक्रिय हुई पुलिस ने महज आठ घंटे में उसे बरामद करते हुए आरोपी अपहर्ता मौसा को धर-दबोचने में कामयाबी पाई है. मामला मझौलिया थाना क्षेत्र के पीपरा दुबे गांव की है.
इस मामले में स्वर्गीय ललन साह की पत्नी मुस्मात अनिता ने एक प्राथमिकी 275/16 दर्ज कराई थी. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि अपहृत नंदलाल का मौसा सुभाष साह ने चार अक्टूबर को पीपरा दुबे गांव पहुंचकर मांस खिलाने का लालच दिया और इस बहाने उसे लेकर अपने गांव मुफस्सिल थाना मोतिहारी के चनरछहिया चला गया.
बाद में फोन से अपहृत की मां से अपनी पत्नी को नहीं भेजवाने पर उसे मार डालने की धमकी दी. अपहृता की मां ने बताया है कि अपहर्ता सुभाष साह की शादी पूजहा थाना के बगही बगम्बरपुर गांव में महंथ साह की पुत्री लालसा देवी से दो वर्ष पूर्व हुई थी.
किंतु बार-बार बुलाने के बाद भी लालसा छठ पर्व के बाद अपने पति के साथ जाने की बात कह रही थी. जबकि आरोपी उसे तत्काल विदा कराने के लिए दबाव बना रहा था. थानाध्यक्ष श्री चौहान ने बताया कि आरोप अपहर्ता को जेल भेजने की कार्रवाई जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement