Advertisement
दो दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे कार्यपालक सहायक
बगहा :सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायक दो दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. कार्यपालक सहायकों ने इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी तथा आइटी सहायक को लिखित दे दी है. कार्यपालक सहायक राज्य खाद्य निगम सहित अन्य विभागों से हटाये गये कार्यपालक सहायक को पुन: नियोजित करने, एक समान व समय पर मानदेय का भुगतान, […]
बगहा :सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायक दो दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. कार्यपालक सहायकों ने इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी तथा आइटी सहायक को लिखित दे दी है.
कार्यपालक सहायक राज्य खाद्य निगम सहित अन्य विभागों से हटाये गये कार्यपालक सहायक को पुन: नियोजित करने, एक समान व समय पर मानदेय का भुगतान, मानदेय दर मे वृद्धि तथा लंबित मांगों को लेकर तीन व चार अक्टूबर को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. यह निर्णय कार्यपालक सहायकों ने बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ के आह्वान पर लिया है. कार्यपालक सहायकों के एक साथ सामूहिक अवकाश पर चले जाने से आरटीपीएस समेत कई कार्य दो दिनों के लिए ठप रहेगा.
कार्यालय में दो दिन काम होगा बाधित
बगहा एक आइटी सहायक अरविंद कुमार ठाकुर ने बताया कि कार्यपालक सहायकों के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी डाॅ आनंद कुमार विभुति तथा अंचलाधिकारी राजकिशोर साह को संघ के आह्वान एवं सामूहिक अवकाश पर जाने की जानकारी दे दी है. उन्होंने बताया कि कार्यपालक सहायकों के अवकाश पर चले जाने से आरटीपीएस का कार्य सोमवार तथा मंगलवार को बाधित रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement