बेतिया : नरकटियागंज के अंचलाधिकारी सहित आठ लोगों के खिलाफ विशेष निगरानी कोर्ट मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर किया गया है़ परिवाद शिकारपुर थाना के नंदपुर वार्ड संख्या-4 के यासीन खान ने दायर किया है़ दायर परिवाद में सीओ के अलावे नरकटियागंज अंचल के कर्मचारी भुनेश्वर चौधरी, तत्कालीन दो हल्का कर्मचारी, अंचल अमीन मोहन हाजरा, नरकटियागंज मुखिया जी चौके निवासी सगे तीन भाई अजय जायसवाल, विजय जायसवाल,
सुरेन्द्र जायसवाल को आरोपी बनाया गया है़ परिवाद में बताया गया है कि पीड़ित ने कोमल नारायण श्रेष्ठ के दामाद से शिकारपुर वार्ड संख्या- 16 के निजी मकान बनाने के लिए 10 धूर जमीन रजिस्ट्री 11 लाख रुपये में महादानामा बना कर लिखवाया था़ इसी बीच तीनों भाई अजय जायसवाल, विजय, सुरेन्द्र जायसवाल उक्त जमीन पर बांस-बल्ली से कब्जा करने आये़ जब रोका,तो आरोपियों ने 40 लाख रुपया रंगदारी मांगी़ इसी मामले में सीओ, हल्का कर्मचारियों के मिली भगत से जमीन के कागजात से छेड़छाड व धोखाधड़ी की किया है़ ताकि तीनों भाइयों को लाभ पहुंचाया जा सके़