लापरवाही
Advertisement
पीएचसी में पानी शुद्ध करने की दवा नहीं
लापरवाही बाढ़ग्रस्त इलाकों में चापाकल से शुद्ध पेयजल के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बनायी योजना पानी पीने योग्य बनाने के लिए चापाकल में दवा डालने का दिया गया है निर्देश बेतिया : संभावित बाढ़ से निपटने के लिए ऐसे तो प्रशासनिक स्तर पर कवायद चल ही रहा है. स्वास्थ्य विभाग इसे सफल बनाने के लिए […]
बाढ़ग्रस्त इलाकों में चापाकल से शुद्ध पेयजल के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बनायी योजना
पानी पीने योग्य बनाने के लिए चापाकल में दवा डालने का दिया गया है निर्देश
बेतिया : संभावित बाढ़ से निपटने के लिए ऐसे तो प्रशासनिक स्तर पर कवायद चल ही रहा है. स्वास्थ्य विभाग इसे सफल बनाने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है.
अब तक विभाग ने जिले के बाढ़ प्रभावित आधा दर्जन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को पानी शुद्ध करने वाले मेडिसीन उपलब्ध नहीं कराई है. मेडिसीन नहीं उपलब्ध होने के कारण बाढ़ग्रस्त इलाकों के लोग चापाकल का अशुद्ध पानी पीने को विवश हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो बाढ़ग्रस्त इलाकों में पानी पीने योग्य नहीं होता है. पानी को शुद्ध करने के लिए चापकल में हाईलोजन नामक मेडिसीन को चापाकल में डाला जाता है. जिससे पानी शुद्ध होने के साथ पीने योग्य हो जाता है.
आधा दर्जन प्रखंड हैं बाढ़ग्रस्त : जिले के आधा दर्जन प्रखंड बाढ़ग्रस्त हैं. जिसमें योगापट्टी, मझौलिया, पीपरासी, मधुबनी, लौरिया, बैरिया व ठकराहां प्रखंड शामिल हैं. इसमें गंडक नदी का बाढ़ पीपरासी, मधुबनी, ठकराहां, बैरिया व योगापट्टी पीएचसी क्षेत्रों में हैं. वहीं लौरिया व मझौलिया में सिकरहाना नदी का बाढ़ है.
यहां के अधिकांश गांवों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. चापाकल के पानी बाढ़ के कारण अशुद्ध हो गया है. इन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग को हाइलोजन नामक मेडिसीन उपलब्ध कराना है. ताकि चापकल में डालकर पानी को शुद्ध बनाया जा सके. सबके बावजूद स्वास्थ्य विभाग इसमें रुचि नहीं ले रहा है.
बाढ़ को लेकर सभी पीएचसी की मॉनिटरिंग की जा रही है. पानी शुद्ध करने वाले मेडिसीन हाईलोजन को सभी पीएचसी को उपलब्ध कराया जा रहा है. जल्द ही शेष बचे पीएचसी को दवा उपलब्ध करा दी जायेगी. ताकि चापाकल के पानी को पीने में बाढ़ग्रस्त इलाके के लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
डॉ अनिल कुमार सिन्हा
, सिविल सर्जन, बेतिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement