बेतिया : हरियाणा के सोनीपत कमाने गया योगापट्टी थाना के पीपरपाती के कैलाश हाजरा का पुत्र विकास कुमार घर नहीं लौट सका है. न ही युवक का परिजनों से संपर्क ही हो पा रहा है. परिजन विकास की हत्या या अन्य जगह बेचने की आशंका जता रहे हैं. इस बारे में युवक के पिता कैलाश हजारा ने पुलिस अधीक्षक विनय कुमार को आवेदन देकर पुत्र की वापसी की गुहार लगाया है. एसपी को दिये आवेदन में युवक के पिता ने बताया है कि लौरिया थाना के सिसवा-बसंतपुर के रहने वाले ठेकेदार बदरूद्दीन मियां के साथ विकास कमाने अप्रैल माह में हरियाणा के सोनीपत गया.
वहां करीब दो माह काम करने किया. इसी बीच युवक के पिता ने ठेकेदार से संपर्क किया, तो ठेकेदार ने बताया कि उसके सहयोगी योगापट्टी थाने के पीपरपाती के विश्वानाथ पासवान के पुत्र विजय पासवान के साथ विकास को भेजेगा. विकास घर आने के लिए ठेकेदार के सहयोगी विजय के साथ 13 जून को सोनीपत से चला. विजय तो पहुंच गया, लेकिन विकास नहीं पहुंचा. जब युवक के पिता ने विजय से अपने पुत्र के संबंध में पूछा,तो वह कोई ठोस जबाब नहीं दिया.