बगहा : शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में वर्ग 8 वां के नामांकित छात्रों का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 29 व 30 मार्च को आयोजित की जायेगी. सोमवार को बीइओ विनोद कुमार सिंह की देखरेख में प्रधानाध्यापकों के बीच प्रश्न पत्र का वितरण बीआरसी बगहा एक में किया गया. वहीं बगहा दो में बीइओ सुभाष बैठा की देखरेख में प्रधानाध्यापकों को विद्यालय वार प्रश्न पत्र का वितरण बीआरसी में किया गया.
हालांकि शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में पूर्व से आयोजित कक्षा आठवीं के छात्रों की वार्षिक मूल्यांकन के लिए तिथि निर्धारित थी. 29 मार्च को भाषा व गणित तथा 30 मार्च को विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा विद्यालयों में आयोजित की जायेगी. बीइओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उक्त वार्षिक परीक्षा में किसी भी छात्र- छात्राओं को फेल नहीं करना है. हालांकि छात्रों की शैक्षणिक आधार पर ग्रेड ए, बी तथा सी ग्रेड निर्धारित किया जायेगा.
बीआरसी बगहा एक में प्रखंड अंतर्गत कुल 69 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के बीच प्रश्न पत्र का वितरण किया गया. जबकि बीआरसी बगहा दो में कुल 84 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के बीच प्रश्न पत्र का वितरण किया गया.