17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक पार का पिपरासी प्रखंड बनेगा स्वच्छता का मॉडल

बेतिया : जिले के गंडक पार पिपरासी प्रखंड को स्वचछता का मॉडल बनाया जायेगा.इसको लेकर प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने शनिवार को विकास भवन में स्वच्छता मिशन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक में कहा. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पिपरासी प्रखंड को खुले […]

बेतिया : जिले के गंडक पार पिपरासी प्रखंड को स्वचछता का मॉडल बनाया जायेगा.इसको लेकर प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने शनिवार को विकास भवन में स्वच्छता मिशन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक में कहा. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पिपरासी प्रखंड को खुले में शौचमुक्त (ऑडिएफ) बनाना है.

जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पिपरासी प्रखंड को एक मॉडल के रूप में लेकर उसे पूर्ण खुले में शौचमुक्त (ऑडिएफ) प्रखंड बनाया जायेगा. पूर्णरूप से यह प्रखंड शौचमुक्त हो इसके लिए बीपीएल व एपीएल के लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करायी जायेगी. यह राशि उन्हें तभी मिलेगा जब वे शौचालय का निर्माण कराने के बाद उसका फोटो उपलब्ध करायेंगे.
मिलने वाली 12 हजार की राशि सीधे आरटीजीएस के माध्यम से लाभुक के खाते में उपलब्ध करायी जायेगी. डीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार प्रतिबद्घ है कि मानव जाति के खुले में शौच करने की प्रवृति को पूर्ण रूप से रोका जाय. इसी के तहत संपूर्ण देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.
इस दौरान जिले के अन्य प्रखंडों में भी हो रहे शौचालय निर्माण का कार्यों की समीक्षा की गयी. डीएम ने पदाधिकारियों को लक्ष्य को पूरा करने के लिए सख्त हिदायत भी दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त श्री राजेष मीणा, सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, डीपीआरओ, डीडब्लूओ, डीपीओ (सर्वषिक्षा), डीपीएम, जीविका, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया प्रतिनिधिगण आदि मौजूद रहे.
अनुश्रवण के लिए बैठक में ही बना डाली कमेटी
पिपरासी प्रखंड को पूर्ण खुले में शौचमुक्त (ऑडिएफ) को सफल बनाने के लिए बैठक में ही कमिटी बना डाली. कमिटी को योजना का अनुश्रवण करने का भी निर्देश दिया. कमिटी उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में बनायी गयी है. जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, डीपीएम (जीविका), डीसीएम (आषा), जिला समन्वयक, पीएचईडी को सदस्य बनाया गया है. इसके लिए जीविका, आशा, साक्षर भारत प्रेरक कोे सम्मिलित रूप से सघन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें