बेतिया : दूत सेना स्वर्ग से उतर के मीठा भजन क्यों गाती है, तेरा हो अभिषेक अमन के राज कुमार, बेतलेहम पास एक मैदान है… जैसे गीतों पर मंगलवार की दोपहर सीनियर सिटीजन झूमते रहे तथा केक काट एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामना दी. मौका था बेतिया कैथलिकस समुदाय द्वारा आयोजित वरिष्ठ नागरिक क्रिसमस मिलन समारोह का. समारोह को संबोधित करते बेतिया धर्मप्रांत के प्रशासक सह पल्ली पुरोहित फादर लॉरेंस पास्कल ने कहा कि क्रिसमस का मतलब खुशी है. क्योंकि यह हमारे प्रभु येशु का जन्मदिन है.
Advertisement
कैरोल गीतों पर झूमे सीनियर सिटीजन
बेतिया : दूत सेना स्वर्ग से उतर के मीठा भजन क्यों गाती है, तेरा हो अभिषेक अमन के राज कुमार, बेतलेहम पास एक मैदान है… जैसे गीतों पर मंगलवार की दोपहर सीनियर सिटीजन झूमते रहे तथा केक काट एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामना दी. मौका था बेतिया कैथलिकस समुदाय द्वारा आयोजित वरिष्ठ नागरिक क्रिसमस […]
इस दिन हम सबको जीवन में प्रेम व शांति की भावना अपनानी चाहिए. क्योंकि जब हमारे हृदय में शांति होगी. तभी हम वह शांति महसूस कर सकते है. ऐसे समय में ईश्वर के आनंद को ग्रहण कर एक दूसरे मे बांटना चाहिए. समारोह में उपस्थित सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सबसे बुजुर्ग पास्कोला डोमनिक (95) द्वारा केक काटा गया. समारोह मे विक्टर केरोबिन, रंजीत केरोबिन, रिचर्ड फ्रांसिस, मेरियन रॉय, जेरोम सिल्बेस्टर, विक्टर अंतुनी, आनंद सिरील, रेणु शर्मा, जेनी अगस्टीन, इवन रिचर्ड ने सहयोग किया.
सज गया गिरजाघर
क्रिसमस मे अब दो दिन ही शेष रह गये है. पर्व को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. गिरजाघरों से लेकर घरों तक तैयारियां अंतिम चरण में है. एक तरफ जहां नगर के महागिरजाघर नेटिविटी ऑफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी ने गुरुवार की मध्य रात्रि भव्य समारोही मिस्सा संपन्न होगा. इसकी भीतरी हिस्से को रंग-बिरंगी झंडियों व तारों से सजा दिया गया है. तो वहीं बाहरी हिस्से को रंग-बिरंगे एडी बल्बों से जगमग करने के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गयी है.
बाजारों मे छायी है रौनक
बाजार मे क्रिसमस के रंग में पूरी तरह से रंगा दिख रहा है. दुकानें क्रिसमस कार्ड, ट्री, स्टार तथा अन्य सजावटी सामानों से सज गये है. सांता क्लाज के ड्रेस, म्युजिक्ल सांता बाजार में उपलब्ध है. जिसमें क्रिसमस के धुनों पर सांताक्लाज को डांस करते देखा जा सकता है. साथ ही केक की दुकानों व बेकरियों मे भी भीड़ उमड़ पड़ी है. कुछ लोग केक बनाने के लिए बेकरियों में बुकिंग करा चुके है. तो कुछ केक की दुकानों मे केक की एडवांस बुकिंग कर लिये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement