मझौलिया : थाना क्षेत्र अंतर्गत 152 मतदान केंद्रों का रोड लोकेशन अर्धसैनिक बलों के साथ थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर के नेतृत्व में शुक्रवार को लिया गया. थानाध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि प्रचार समाप्ति के उपरांत, नोट, बल, शराब पर रोक लगाने के लिए रोड मैपिंग के तहत गांवों एवं मतदान बूथों का रोड लोकेशन बनायी जा रही है.
किसी भी प्रकार की प्रलोभन या गड़बड़ी करने वालों पर भारी गाज गिर सकती है. रोड लोकेशन के तहत मतदाताओं से संपर्क कर इस तरह की गड़बड़ी करने वाले लोगों की सूचना देने की अपील की गयी है. जिनकी नाम नंबर गोपनीय रखा जायेगा. वहीं श्री ठाकुर ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर 117 लाइसेंसी आर्म्स को थाना में जमा कराया गया है. रोड लोकेशन में उड़नदास्ता टीम के दंडाधिकारी जय नारायण सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह तथा थाना के दरोगा उदय कुमार पासवान, राम अयोध्या शर्मा मौजूद रहे.