13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकली पवित्र यात्रा, यीशु के उद्घोष से गूंजा माहौल

बेतिया : यीशु ख्रीस्त राजा तेरा राज्य आवे, राजाओं का राजा यीशु… जैसे उद्घोषों से रविवार की दोपहर नगर के क्रिश्चयन क्वार्टर की सड़के गूंज उठी. मौका था स्थानीय ईसाई (कैथोलिक) समुदाय द्वारा आयोजित पवित्र युख्रीस्तीय यात्रा का. यात्रा महागिरजाघर ‘नेटिविटी ऑफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी’ से निकल विभिन्न मार्गों से होते हुए मिशन पार्क […]

बेतिया : यीशु ख्रीस्त राजा तेरा राज्य आवे, राजाओं का राजा यीशु… जैसे उद्घोषों से रविवार की दोपहर नगर के क्रिश्चयन क्वार्टर की सड़के गूंज उठी. मौका था स्थानीय ईसाई (कैथोलिक) समुदाय द्वारा आयोजित पवित्र युख्रीस्तीय यात्रा का.

यात्रा महागिरजाघर ‘नेटिविटी ऑफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी’ से निकल विभिन्न मार्गों से होते हुए मिशन पार्क पहुंची जहां पवित्र साक्रामेंत की आशीष हुई. इसके पश्चात यात्रा मिशन पार्क से निकल अन्य मार्गों से होकर संत तेरेसा स्कूल पहुंची. जहां बाइबल पाठ पढ़ा गया.

गिरजाघर के मुख्य पुरोहित फादर लॉरेंस पास्कल ने यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य समाज में प्रेम, सौहार्द तथा आपसी भाईचारा कायम करना है, इस माध्यम से हम प्रभु यीशु से प्रार्थना करते है कि मनुष्य जाति के बीच प्यार की भावना पनपे तथा समाज, राज्य के साथ-साथ हमारे देश में शांति का वातावरण रहे.

यात्रा में सबसे आगे क्रूस लिये वेदीसेवक, उसके पीछे महिलाएं तथा पवित्र साक्रामेंत लिए पुरोहित व पुरुष श्रद्धालु चल रहे थे. इस दौरान फादर लॉरेंस पास्कल के साथ-साथ फादर जॉर्ज नेड्डुमटम, फादर इग्नासिउस, फादर डोनाल्ड मिरांडा, फादर पौल, फादर हेनरी,

फादर मनीष तथा स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ बेतिया धर्मप्रांत के विभिन्न पैरिश दुसईया, चुहड़ी, चनपटिया, चखनी, रामनगर, रामपुर, गहिरी मिशन के श्रद्धालु व विभिन्न धर्मसमाज के पुरोहित व धर्म बहनें शामिल थी.

बच्चियों ने मोहा मन
पवित्र युख्रीस्तीय यात्रा के दौरान सफेद परिधानों में सजी फूल छिंटने वाली नन्हीं बच्चियां आकर्षक दिख रही थी. ये वहीं बच्चियां थी. जिन्हें इस वर्ष पवित्र परम प्रसाद संस्कार दिया गया था. इनके अलावा यात्रा में जीवित प्रभु यीशु के ध्वज लेकर युवतियां चल रही थी.
मेरे यीशु मैं स्वागत करूं….
मेरे यीशु मैं स्वागत करूं अपने इस दिल में तेरा, पहले तो ये दुनिया रची फिर रचा इंसान,यीशु मेरे दिल में आया, यीशु का प्रेम है जीवन का आधार जैसे गीतों व भजनों से संगीत मंडली ने माहौल भक्तिमय बना दिया.
क्रिश्चयन क्वार्टर के प्रत्येक घरों के मुख्य दरवाजे पर प्रभु यीशु तथा उनकी मां मरियम की मूर्तियों को रख आकर्षक तरीके से वेदी सजाई गयी थी.
जिसमें लिए श्रद्धालुओं ने सुबह से ही अपने-अपने मुहल्ले में विशेष तैयारियां की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें