बेतिया : बिहार राज्य अंतर प्रमंडलीय भारत्तोलन प्रतियोगिता 2015 में पटना व तिरहुत के खिलाडि़यों का दबदबा रहा. बालक व बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में तिरहुत प्रमंडल ओवर ऑल चैम्पियन रहा.
जबकि दूसरे स्थान पर पटना प्रमंडल के खिलाड़ी रहे. बालक वर्ग के कुल छह प्रतियोगिता में पटना के छह खिलाडि़यों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर कब्जा जमाये. वही तिरहुत प्रमंडल के 4 खिलाड़ी सफल हुए. वही बालिका वर्ग की पांच प्रतियोगिताएं हुई.
इसमें तिरहुत प्रमंडल की चार बालिका खिलाडि़यों ने प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया. नगर के टाउन हॉल में चल रहे दो दिवसीय भारत्तोलन प्रतियोगिता का रिजल्ट बुधवार को पदाधिकारियों ने जारी की.
जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर तकनीकी पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह, श्याम कुमार, अजय कुमार मिश्र, सच्चितानंद ठाकुर, रामबालक यादव,शारदा कुमारी, चेतना कुमारी, गीता कुमारी, शमीम आरा आदि उपस्थित थे.