19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैनिक से लूट मामले में चकिया में छापेमारी, दो धराये

बेतिया : सेवानिवत्त सैनिक ललन राय के साथ लूटकांड में बेतिया पुलिस को सफलता हाथ लगी है. एसपी विनय कुमार के नेतृत्व में बेतिया पुलिस टीम ने चकिया में छापेमारी की. इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया. उनकी निशानदेही पर लूट के रुपये भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसपी विनय […]

बेतिया : सेवानिवत्त सैनिक ललन राय के साथ लूटकांड में बेतिया पुलिस को सफलता हाथ लगी है. एसपी विनय कुमार के नेतृत्व में बेतिया पुलिस टीम ने चकिया में छापेमारी की. इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया. उनकी निशानदेही पर लूट के रुपये भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
एसपी विनय कुमार ने मामले में अधिक जानकारी देने से फिलहाल इनकार किया है. उन्होंने बताया कि सैनिक लूटकांड में अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है. इस दौरान मुजफ्फरपुर, बेतिया, समस्तीपुर व सीतामढ़ी से 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी उन लोगों में शामिल हैं जो डिक्की तोड़कर रुपये उड़ाते हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.
हरिदया नहर पर लूटे थे 13 लाख. बेतिया-अरेराज मुख्य मार्ग के हरिदया नहर के पास सैनिक ललन राय से उचक्कों ने डिक्की तोड़ कर 13 लाख रुपये लूट लिये थे. इस घटना में पहाड़पुर थाना के अमवा निवासी सैनिक ललन ने मुफिस्सल थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. बताया गया था कि वह बेतिया हजारीमल धर्मशाला स्थित पीएनबी बैंक से पैसा निकाला कर घर जा रहे थे. तभी बाइक सवार उचक्कों ने डिक्की तोड़ कर रुपये लूट लिया.
13 लाख की लूट पर संशय!
सैनिक ललन राय से 13 लाख रुपये लूट की घटना पर अभी भी संशय बना हुआ है. बताया जाता है कि सैनिक ने शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक से करीब 6.55 लाख रुपये ही निकाले थे. सबसे पहले उसने 6.30 लाख निकाले, फिर उसी बैंक के दूसरे एकाउंट से उसने 25 हजार रु पये की निकासी की.
जब पुलिस ने घटना की जांच शुरू की, तो उसने बताया कि वह तीन अलग एटीएम से 1.20 लाख रुपये निकाले. शेष रकम घर से बेतिया लेकर आने की बात बतायी. अगर घर से करीब 6.50 लाख रुपये बेतिया लेकर आया तो फिर किस काम के लिए उसे और पैसे निकालने पड़े.
जब उसका काम नहीं हुआ, तो इतना भारी रकम लेकर घर जाने से पहले बैंक में पैसा क्यों नहीं जमा करा दिया. जबकि घटना दोपहर करीब तीन बजे की बतायी जा रही है. पुलिस इन सब बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें