Advertisement
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
बेतिया : जिले के विभिन्न सड़क मार्गो पर महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल एमजेके में चल रहा है. जबकि घायल नित्यानंद सिंह की मौत पटना ले जाने के दौरान हो गयी. जानकारी के अनुसार थाना के पुरानी गुदरी (तुरहा टोला) निवासी नित्यानंद सिंह (50) रविवार […]
बेतिया : जिले के विभिन्न सड़क मार्गो पर महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल एमजेके में चल रहा है. जबकि घायल नित्यानंद सिंह की मौत पटना ले जाने के दौरान हो गयी.
जानकारी के अनुसार थाना के पुरानी गुदरी (तुरहा टोला) निवासी नित्यानंद सिंह (50) रविवार की रात भोजन कर महावीर मंदिर के समीप टहल रहे थे. तभी तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने ठोकर मार दी. सुप्रिया रोड स्थित शिवपुरी कॉलोनी निवासी राजेश्वर ओझा की पत्नी शैलबाना देवी (65) सोमवार की सुबह पूजा के लिए फूल तोड़ने जा रही थी तभी बोलेरो ने ठोकर मार दी और फरार हो गया.
उधर, नौतन मंगलपुर पांडेय टोला सड़क पर ट्रैक्टर ने एक बाइक चालक मार दी. जिसमें मलाही थाना के बड़हरवा गावं निवासी स्व. हीरालाल साह का पुत्र छोटन गुप्ता (21) घायल हो गये.
योगापट्टी थाना के चमईनियां बाजार से पुजाई कर घर वापस जा रहे ट्रैक्टर चालक घटना स्थल पर ही ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement