Advertisement
आतंकी घुसपैठ को लेकर सीमा पर हाइ अलर्ट
बगहा के चार होटलों में छापा, युवक गिरफ्तार बगहा (प. चंपारण) : वाल्मीकिनगर के रास्ते आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सीमा पर हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सोमवार की देर रात यहां के होटलों में किसी संदिग्ध के ठहरने की सूचना मिली थी. इस पर एसपी के आदेश पर बगहा, […]
बगहा के चार होटलों में छापा, युवक गिरफ्तार
बगहा (प. चंपारण) : वाल्मीकिनगर के रास्ते आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सीमा पर हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सोमवार की देर रात यहां के होटलों में किसी संदिग्ध के ठहरने की सूचना मिली थी. इस पर एसपी के आदेश पर बगहा, पटखौली व अनुसूचित जाति जन जाति थाने की पुलिस ने चार होटलों में छापेमारी की. इस क्रम में गीतांजलि होटल से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी शफीउल हक ने बताया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी गिरोह के आने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद छापेमारी की गयी, तो गीतांजलि होटल से एक युवक को बरामद
किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान हाजीपुर के सिनेमा रोड निवासी गणोश सिंह के पुत्र विनय सिंह के रूप में हुई है. पूछताछ में युवक बार-बार अपना नाम व पता बदल रहा था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसने स्वीकार किया है कि आपराधिक षड्यंत्र के तहत वह यहां आया था. उसके अन्य सहयोगी भागने में सफल हो गये. युवक की निशानदेही पर पुलिस टीम को उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है. हालांकि, गिरफ्तार युवक का किसी आतंकी संगठन से संपर्क नहीं है.
इन होटलों में हुई छापेमारी
एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि किसी होटल में अपराध की योजना बन रही है. वहां आ कर अपराधी ठहरे हुए हैं. इस सूचना के बाद आरती होटल, गीतांजलि होटल, विशाल होटल व आशीर्वाद होटल में छापेमारी की गयी. इस दौरान अन्य तीन होटलों में किसी संदिग्ध की इंट्री नहीं थी. वहीं गीतांजलि होटल से संदिग्ध युवक को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि होटल में आने वाले अतिथियों के बारे में संपूर्ण सूचनाओं की जांच-पड़ताल की जा रही है.
गंडक बराज पर गहन तलाशी
घुसपैठ की सूचना पर मंगलवार को गंडक बराज पर एसएसबी के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया. एसएसबी गंडक बराज कंपनी के निरीक्षक एसपी उनियाल ने बताया कि एहतियात के तौर पर आने-जाने वालों की गहन तलाशी ली जा रही है. गंडक बाराज के दोनों किनारे पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. गंडक बराज के समीप खोजी कुत्ताें को भी लगाया गया है. वहीं बार्डर पर नियमित रूप से एलआरपी (लांग रेंज पेट्रोलिंग) की जा रही है. सीमा से सटे बीओपी के सभी जवानों को अलर्ट कर दिया गया है. गांव के लोगों से भी अपील की जा रही है कि किसी संदिग्ध को देखने पर तुरंत इसकी सूचना एसएसबी को दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement