Advertisement
बार एसोसिएशन का चुनाव आज
सुबह आठ बजे से तीन बजे तक आज डाले जायेंगे वोट,10 को गिनती बेतिया : जिला बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को होगा. इसको लेकर चुनावी पारा अधिवक्ताओं के सिर चढ़ कर बोलने लगा है. एसोसिएशन की मानें तो इस बार का चुनावी महासंग्राम का कुछ अलग अंदाज का होगा. अध्यक्ष व सचिव पद के […]
सुबह आठ बजे से तीन बजे तक आज डाले जायेंगे वोट,10 को गिनती
बेतिया : जिला बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को होगा. इसको लेकर चुनावी पारा अधिवक्ताओं के सिर चढ़ कर बोलने लगा है.
एसोसिएशन की मानें तो इस बार का चुनावी महासंग्राम का कुछ अलग अंदाज का होगा. अध्यक्ष व सचिव पद के लिए काफी कांटेदार मुकाबला होने की संभावनाएं लगायी जा रही है. इस बार के चुनावी मैदान में दो अध्यक्ष भी भाग्य आजमा रहे हैं.
इसमें पूर्व अध्यक्ष ठाकुर विजय सिंह , वर्तमान अध्यक्ष मदन मोहन मिश्र,अधिवक्ता एगेंद्र कुमार मिश्र उर्फ विनोद मणि मिश्र व राधाकांत राय के आने से मुकाबला चतुर्थकोणीय बनाता नजर आ रहा है. इसी तरह सचिव पद पर भी घमासान मची हुई है.इसमें किशोरी लाल सिकारिया, ज्योतिभूषणफौजदार, विजय कुमार श्रीवास्तव व श्याम कुमार मिश्र उम्मीदवार है.
संयुक्त सचिव पद पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार
संयुक्त सचिव पद पर तीन उम्मीदवारों का चुनाव होना है. लेकिन इस पद पर 11 प्रत्याशी मैदान में है. इस पद पर अपनी जीत दर्ज कराने के लिए अधिवक्ताओं ने अपनी ताकत झोंक दी है.
जातीय गणित बिगाड़ सकता है खेल
जिला बार एसोसिएशन में हर बार की तरह इस बार भी जातीय समीकरण हावी दिख रहा है. अगर जातीय आधार पर वोट हुआ तो कई उम्मीदवारों की परेशानी बढ़ जायेगी. बार एसोसिएशन में बाहुल्य समाज से अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी हैं. इससे चुनाव थोड़ा रोचक हो गया है. अगर वोट समीकरण बिखरा तो इन दोनों उम्मीदवारों की परेशानी बढ़ सकती है.
यादव की पान दुकान बनी चुनावी अखाड़ा
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर स्टेशन चौक स्थित एक पान दुकान चुनावी अखाड़ा का मंच बन गया है. शाम ढलते ही नगर के दर्जनों अधिवक्ता इस पान दुकान पर जमा हो जाते है. पान की गिलौरी दबाते हुए चुनावी समीकरण समझाने लगते थे. यह क्रम देर रात तक जारी रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement