Advertisement
25 हजार रंगदारी को ले व्यवसायी को पीटा
बेतिया : बैरिया थाना के खिरिया घाट चौक के होटल व्यवसायी विरेन्द्र प्रसाद को 25 हजार रंगदारी को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया.घायल व्यवसायी को परिजनों ने इलाज के लिए सदर एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया.घटना सोमवार की रात की बतायी गयी है. घायल व्यवसायी विरेन्द्र प्रसाद ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया […]
बेतिया : बैरिया थाना के खिरिया घाट चौक के होटल व्यवसायी विरेन्द्र प्रसाद को 25 हजार रंगदारी को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया.घायल व्यवसायी को परिजनों ने इलाज के लिए सदर एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया.घटना सोमवार की रात की बतायी गयी है. घायल व्यवसायी विरेन्द्र प्रसाद ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
दर्ज प्राथमिकी में खुशी टोला के रंजीत कुमार सहित तीन-चार अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विरेन्द्र प्रसाद सोमवार की रात अपना होटल बंद कर रहा था. तभी खुशी टोला के रंजीत कुमार तीन-चार अज्ञात युवकों के साथ उसके होटल पर पहुंचा और 25 हजार रंगदारी देने की बात कहने लगा. जब व्यवसायी ने रंगदारी देने से इनकार किया,तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करने लगे और गल्ला में रखे नौ हजार नगद लूट कर चलता बने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement