10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बापू की कर्मभूमि पर धूमधाम से मनी जश्न-ए-आजादी

बेतियाः चंपारण अमन चैन की भूमि है. गांधी व बुद्ध की भूमि पर हमेशा शांति व सौहार्द का मिसाल कायम रहा है. कई सत्याग्रहों की शुरूआत भी इस भूमि से ही हुई है. 67 वीं स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर यहां उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी, देश के महान सपूत जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना […]

बेतियाः चंपारण अमन चैन की भूमि है. गांधी व बुद्ध की भूमि पर हमेशा शांति व सौहार्द का मिसाल कायम रहा है. कई सत्याग्रहों की शुरूआत भी इस भूमि से ही हुई है. 67 वीं स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर यहां उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी, देश के महान सपूत जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन बलिदान कर दिया उन्हें नमन करता हूं. उक्त बातें जिलाधिकारी श्रीधर सी. ने गुरुवार की सुबह नगर के ऐतिहासिक महाराजा स्टेडियम में 67 वें स्वतंत्रता दिवस के झंडोतोलन के बाद उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे.

डीएम ने सरकार की उपलब्धियों का गिनाते हुए कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता विधि व्यवस्था संधारण, कानून राज्य स्थापित करना एवं सांप्रदायिक सौहार्द, भाईचारा बनाये रखना है. उन्होंने बताया कि बिहार लोक सेवा का अधिकार अधिनियम के अर्न्तगत अब तक कुृल प्राप्त आवेदनों में 98 आवेदन का निपटारा हो चुका है. महादलित योजना के तहत कुल 13125 महादलित परिवारों के बीच 372.32 एकड़ भूमि उपलब्ध करायी गयी है. माडा योजना के तहत वर्ष 012 में अनुसूचित जनजाति परिवारों के बीच 36.66 लाख रुपये की लागत से 55 पंपसेट, 50 आटा चक्की एवं 100 सिलाई मशीन का वितरण किया गया है. दशरथ मांझी कौशल विकास मिशन के तहत 320 लाभार्थियों को कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया है.

मुख्यमंत्री महादलित रेडियो वितरण योजना के तहत जिले के महादलितों के बीच रेडियो का वितरण किया जा रहा है. अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ एमएसडीपी योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों की कुल स्वीकृति 400 योजना में से 334 पूर्ण हो चुकी है. इसके अतिरिक्त एकीकृत कार्य योजना अर्न्तगत, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, सीमा क्षेत्र विकास योजना, समेकित थरूहट विकास अभिकरण, मुख्यमंत्री शताब्दी बालिका पोषाक, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन, राज्य चतुर्थ वित्त आयोग के द्वारा क्षमता संबंर्धन एवं लेखा संधारण हेतु जिला के प्रत्येक पंचायतों को चार लाख की राशि उपलब्ध करायी गया है.

वहीं मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल योजना के तहत इस वर्ष 16381 बालकों एवं 15519 बालिकाओं को साइकिल उपलब्ध कराया गया है. मौके पर पुलिस अधीक्षक सुनील नायक मेघावत, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ रामाशंकर, मुख्यालय डीएसपी नागेंद्र कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, डीएफओ कमलजीत सिंह, वरीय उप समाहर्ता रामशंकर, डीपीआरओ मनोज कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

पुलिस अधिकारी सम्मानित

जिलाधिकारी श्रीधर सी. ने बाघ प्रकरण मामले में सराहनीय भूमिका निभाने पर सरकार की ओर से सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल व सदर एसडीओ रामाशंकर को महाराजा स्टेडियम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस सम्मान में पूर्व डीसीएलआर मंजीत कुमार, नरकटियागंज एसडीपीओ संजय कुमार शामिल हैं.

स्वतंत्रता सेनानी हुए सम्मानित

महाराजा स्टेडियम में झंडोत्ताेलन के बाद डीएम श्रीधर सी ने नगर के सागर पोखरा निवासी 106 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी चंद्रदेव झा एवं गोड़ा सेमरा निवासी 104 वर्षीय गणोश ठाकुर को सम्मानित किया.

सम्मानित हुए जवान

67 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस केंद्र परिसर में जिलाधिकारी श्रीधर सी ने महावीरी अखाड़ा के दौरान पूरे धैर्य का परिचय देने, मुस्तैदी से डय़ूटी करने व सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने में अहम भूमिका निभाने के मामले में डेढ़ दर्जन से अधिक जवानों को सम्मानित किया.

यहां फहराया गया तिरंगा

67 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में पूरे आन, बान व शान से तिरंगा लहराया. इस दौरान न्यायालय परिसर में जिला जज प्रेमचंद्र गुप्ता, समाहरणालय में जिलाधिकारी श्रीधर सी., विकास भवन में डीडीसी सुनील कुमार, पुलिस कार्यालय में सुनील नायक मेघावत, सदर एसडीओ कार्यालय में रामाशंकर, जिला को-आपरेटिव बैंक में गिरेंद्र नाथ तिवारी, होमगार्ड कार्यालय व पुलिस केंद्र में एसपी सुनील नायक मेघावत, एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय में आरएम हरिशंकर पांडेय, जिला अग्रणी बैंक कार्यालय में एलडीएम अरूण कुमार झा, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष श्रीमती रेणु देवी, नगर परिषद कार्यालय में नप अध्यक्ष जनक साह, एमजेके कॉलेज में डा. रामाश्रय पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में डीइओ ललन झा, सीएस कार्यालय में सिविल सजर्न गोपाल कृष्ण, आरएलएसवाई कॉलेज में प्राचार्य डा. ओपी यादव, आमना उर्दू हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक एमएम त्रिपाठी, आर्दश विपिन मध्य विद्यालय में एचएम आरती कुमारी, मध्य विद्यालय गंडक कॉलोनी में एचएम नागेंद्र नाथ शर्मा, मध्य विद्यालय हिंदू अनाथालय में एचएम मुंशी राम, मध्य विद्यालय शांति कन्या में एचएम रविंद्र कुमार सिन्हा, मध्य विद्यालय सर्वोदय में एचएम डा. देवीलाल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगलपुर रखही में एचएम प्रमोद कुमार, कांग्रेस कार्यालय केदार आश्रम तिलक मैदान में युवा कांग्रेस के जिले के लोस अध्यक्ष राकेश कुमार, भाकपा कार्यालय में पार्टी के प्रभारी जिला मंत्री ठाकुर राम, भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष डा. एनएन शाही, नगर थाना में थानाध्यक्ष विमलेंदू कुमार, मुफस्सिल में थानाध्यक्ष नरेश कुमार, महिला थाना में थानाध्यक्ष प्रियव्रत, कालीबाग ओपी में प्रभारी महेश प्रसाद यादव, मत्स्य कार्यालय में पवन कुमार पासवान, जिला उद्योग कार्यालय में एसएन राम, चंपारण पीपुल्स पार्टी कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष नवेंदू चतरुवेदी, सरस्वती विद्या मंदिर में मंत्री बसंत राव भुसारी, बाबा बिजली दास सरस्वती शिशु मंदिर में मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव, एलआइसी कार्यालय में वरीय शाखा प्रबंधक पीके साहू, रेलवे थाना में थानाध्यक्ष शशि कपूर, मनुआपुल थाना में आरके सिंह, बिहार राज्य भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामचंद्र साह गोड़ ने सागर पोखरा परिसर में झंडोत्तालन किया.

वहीं कई सरकारी व निजी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया.

गिरा नप कार्यालय का झंडा

झंडोत्तोलन के समय गुरुवार को नप कार्यालय का झंडा फहराने के समय नीचे गिर गया. जिसे पुन: कर्मियों द्वारा बांध कर तिरंगा फहराया गया. इस संबंध में नप सभापति जनक साह ने बताया कि झंडा ठीक से बांधा नहीं गया था. इसलिए उसे सही तरीके से बांधने के लिये उतारा गया था. जबकि कार्यपालक पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि झंडा नहीं गिरा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें