Advertisement
हाट सरैया बना रणक्षेत्र डांस को ले रोड़ेबाजी
बैरिया : होली के दिन डांस करने को लेकर शनविार को संतघाट चौक पर हुए दो गुटों में विवाद हो गया. इससे पास के गांव हाटसरैया में भी तनाव की स्थिति बन गयी. इसको लेकर दो गुट आमने-सामने हो गये. दोनों ओर से रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग बुरी […]
बैरिया : होली के दिन डांस करने को लेकर शनविार को संतघाट चौक पर हुए दो गुटों में विवाद हो गया. इससे पास के गांव हाटसरैया में भी तनाव की स्थिति बन गयी. इसको लेकर दो गुट आमने-सामने हो गये. दोनों ओर से रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. दोनों गुटों के लोगों ने इस दौरान एक-दूसरे के घर व दुकानों में भी घूस कर भी उत्पात मचायी.
सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एसडीपीओ रामानंद कौशल दल बल के साथ पहुंच गये. उग्र लोगों को शांत करने के लिए पुलिस काफी देर तक मशक् कत करनी पड़ी. इस विवाद को शांत करने के लिए एसडीपीओ के साथ बैरिया, श्रीनगर,मुफस्सिल व नगर थाना की पुलिस लगी रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि होली के दिन शुक्रवार को संतघाट चौक पर नुनिया टोली व तुरहा टोली से युवकों की टोली निकली थी. जो डांस करने को लेकर आपस में भिड़ गयी.
लेकिन संतघाट चौक पर तैनात पुलिस व मजिस्ट्रेट ने इस विवाद को उस वक्त शांत करा दिया. इस घटना में जय नारायण साह, मुन्ना साह, रूनी साह समेत, कैलशिया देवी व चंदा देवी आदि गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. इधर बैरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घायलों के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement