लौरिया (बेतिया) : मठिया पंचायत की धांगड़ टोली में अपराधियों ने एक महिला की गला दबा कर हत्या कर दी. मृत महिला सुहागन देवी विकास मित्र दीपक धांगड़ की बहन थी. उसका शव गन्नों के खेत में सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा.
घटना की सूचना पर पहुंची लौरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया.थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की लाश पैक्स गोदाम एवं सामुदायिक भवन के पीछे गोपाल जी प्रसाद के गóो के खेत में पड़ी थी. उसके सिर, आंख व गरदन पर तेज धारदार हथियार से वार किया गया है. प्रथमदृष्टया हत्या कहीं और कर लाश को छुपाने की नीयत से गóो के खेत में फेंक दिया गया प्रतीत होता है. सुबह जब ग्रामीण शौच करने सरेह की ओर गये, तो शव को देखा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. सुहागन देवी काफी दिनों से अपने मायके में ही रहती थी, जहां उसकी हत्या रविवार की रात हो गयी.
पुलिस इस घटना के रहस्य से परदा हटाने में जुटी हुई है. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.