नरकटियागंज/बेतिया:शिकारपुर थाना क्षेत्र के मनियारी गांव के पास शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने एक वार्ड सदस्य पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. स्थानीय लोग घायल वार्ड सदस्य को इलाज के लिए नरकटियागंज अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर एक आदमी को हिरासत में लिया है.
बताया जाता है, ककरा पंचायत के वार्ड नं. चार के वार्ड सदस्य बिंध्याचल साह (50) मझरिया बाजार से साइकिल से अपने गांव जा रहे थे. रास्ते में मनियारी गांव के पास घात लगाये अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. रॉड से प्रहार कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया और जख्मी हालत में छोड़ फरार हो गये. घटना के बाद राहगीरों ने जख्मी वार्ड सदस्य को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.