हरनाटांड़ : प्रखंड बगहा दो की नयागांव रमपुरवा पंचायत के सुभाष नगर गांव के उच्च विद्यालय रामपुर के पास एक निजी तालाब में कई मगरमच्छों ने डेरा डालकर स्कूली बच्चों के जान पर बन गये हैं. मगरमच्छों के डर से हाई स्कूल के छात्र और समीप के सुभाष नगर गांव के लोग तालाब की ओर जाना बंद कर दिये है.
तालाब के आस पास बच्चा समेत आधा दर्जन से अधिक मगरमच्छों को स्कूली बच्चे और लोगों ने अलग-अलग जगहों पर विचरण करते देखा है. कभी-कभी तालाब से मगरमच्छ निकलकर स्कूल के बाउंड्री तक पहुंच जाते हैं. प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मिश्रा ने छात्रों को अलर्ट रहने के लिए फरमान जारी किया है. तालाब मालिक कौशल कुमार ने बगहा वन क्षेत्र अधिकारी को सूचना भेज तालाब से मगरमच्छों को हटाने की मांग किया है.मगरमच्छों के डर से शिक्षण कार्य पूरी तरह प्रभावित होने लगा है.
बगहा वन क्षेत्र अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि उक्त तालाब से मगरमच्छों को हटाने के लिए कुछ दिन पहले रेस्क्यू किया गया है. लेकिन तालाब में अधिक पानी होने के चलते वनकर्मियों को सफलता नहीं मिली है. पुन: पानी कम होते ही मगरमच्छों को रेस्क्यू कर पकड़ लिया जायेगा.