बगहा : निगरानी की टीम ने शनिवार को ग्रामीण कार्य विभाग बगहा 2 के एसडीओ संतोष कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. उन्हें उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे ठिकेदार से एमबी बुक करने के नाम पर 50 हजार रुपये घूस ले रहे थे. औरंगाबाद के दाउदनगर निवासी संतोष कुमार गंडक पार के भितहां एवं मधुबनी प्रखंड के प्रभार में थे. पुलिस उपाधीक्षक महाराजा कनिष्क के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम उन्हें गिरफ्तार करने के बादआगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ पटना ले गयी.
महाराजा कनिष्क ने बताया कि रामनगर महुई नवका टोला निवासी ठेकेदार साबीर हुसैन ने अन्वेषण ब्यूरो को आवेदन दे कर शिकायत किया था कि एसडीओ संतोष कुमार उनके भुगतान के लिए 70 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. आवेदन मिलने के बाद अन्वेषण ब्यूरो ने गोपनीय ढंग से जांच कराया तो मामला सही पाया गया. शनिवार को जब संतोष कुमार को फोन करके पूछा गया कि पैसा कहां देना है तो उन्होंने कहा कि दो समुदाय में तनाव के कारण उनकी ड्यूटी सबूनी चौक पर लगायी गयी है.
उन्होंने पैसा लेने के लिए साबीर हुसैन को वहीं बुलाया. साबीर हुसैन जब वहां पहुंचे तो निगरानी के सदस्य भी उनके साथ थे. जैसे ही संतोष कुमार ने रिश्वत के 50 हजार रुपये लिए निगरानी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया. निगरानी की टीम में पुलिस उपाधीक्षक महाराजा कनिष्क के अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक अन्नु दत्ता, विजय कुमार, पुअनि चंद्र भूषण कुमार सिंह, संजय कुमार चतुर्वेदी आदि शामिल थे.