योगापट्टी़ : लाला टोला बगही में पुलिस ने छापेमारी कर चार लीटर देशी चुलाही शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार धंधेबाज लाला टोला बगही निवासी सुजीत महतो, फुलेना महतो और हिरामन महतो बताये गये हैं थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लाल टोला बगही में चुलाही शराब बनाया जा रहा है.
सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी,तो छापेमारी के दौरान चार लीटर चुलाही शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.