10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्तों के रिश्तों में खटपट होने लगी थी !

विनय हत्याकांड. चार दिनों के बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग बेतिया : स्वर्ण कारीगर विनय सोनी के हत्यारों की फेहरिस्त में शामिल जिस डब्लू को पुलिस सरगर्मी से ढूढ़ रही है, वह डब्लू कोई और नहीं बल्कि विनय के ‘जिगरी’ दोस्तों में से एक था. अक्सर वह विनय के घर आया जाया […]

विनय हत्याकांड. चार दिनों के बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

बेतिया : स्वर्ण कारीगर विनय सोनी के हत्यारों की फेहरिस्त में शामिल जिस डब्लू को पुलिस सरगर्मी से ढूढ़ रही है, वह डब्लू कोई और नहीं बल्कि विनय के ‘जिगरी’ दोस्तों में से एक था. अक्सर वह विनय के घर आया जाया करते थे. दोनों में बातें भी होती थी. विनय के परिजनों को भी डब्लू के साथ विनय की दोस्ती पूरी जानकारी थी, लेकिन विनय की शादी के बाद अचानक ही डब्लू का व्यवहार परिवर्तन होने लगा! पुलिस सूत्रों की मानें, तो डब्लू का आना-जाना भी कम हो गया था. इधर, हत्या वाले दिन विनय के घर डब्लू आया, तो दोनों में बात हुई थी. इसके बाद विनय अपनी बुलेट रमना में खड़ा करके डब्लू के साथ गया. अगले दिन सुबह उसकी लाश मिली.
अब विनय की हत्या में चार दिन बाद भी पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. पुलिस की जांच अभी भी चौराहे पर ही है. गठित टीम के छापेमारी के बाद भी कुछ सफलता हाथ नहीं लगा है.
पुलिस हर हाल में डब्लू और जाहिद को सामने लाना चाहती है. उसका मानना है कि इनके सामने आने के बाद ही विनय हत्याकांड से परदा उठ सकेगा. इधर, विनय के करीबियों को माने तो उसकी हत्या में डब्लू को मोहरा बनाया जा रहा है. परिजनों की ओर से दिये गये आवेदन में भी डब्लू के नाम का जिक्र सिर्फ विनय को साथ ले जाने के लिए किया गया है. लेकिन, विनय की हत्या के बाद डब्लू का अचानक से भूमिगत हो जाना. उसपर पुलिस का शक बढ़ा रहा है. चूंकि डब्लू के साथ विनय के व्यापारिक(चोरी के गहने की खरीद-फरोख्त) संबंधी रिश्ते भी बताये जा रहे हैं.
ऐसे में इसको लेकर खटपट भी डब्लू को ही कटघरे में खड़ा कर रहा है. मामले की जांच में जुटी पुलिस को जो बात सबसे ज्यादा खटक रही है, वह विनय के परिजनों की चुप्पी है. यह खटक इसलिए है कि परिजनों को इसकी बकायदा जानकारी थी, विनय और डब्लू दोस्त हैं. दोनों में व्यापारिक लेन-देन होती थी. हत्या वाले दिन डब्लू अपने साथ विनय को ले गया था. परिजनों के फोन करने पर विनय के घिघियाने की आवाज आई थी. इसके बाद भी परिजन चुप्पी साधे हुए हैं.
जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा
पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है. विनय के परिजन इस मामले में कुछ भी नहीं बता रहे हैं. मैंने खुद पूछताछ की, लेकिन कोई अहम जानकारी नहीं मिली. जबकि विनय और डब्लू दोस्त थे. फिलहाल कुछ सुराग मिले हैं. जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा.
संजय झा, एसडीपीओ सदर
परिजनों की चुप्पी से पुलिस बेचैन
सोशल मीडिया पर छाया
इधर, विनय सोनी की हत्या का मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग इसके जल्द खुलासे की मांग कर रहे हैं. विहिप के रमण गुप्ता, आजाद मंच के अभिषेक गुप्ता समेत अन्य ने इसपर प्रतिक्रिया जाहिर की है. वहीं दूसरी ओर विनय हत्याकांड को लेकर बेतिया के अलावे अन्य जिलों में ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग हुई है. बीते दिनों शहर में कैडिंल मार्च भी निकाली गई थी. लोगों में विनय की हत्या को लेकर आक्रोश है.
शादी के बाद किसकी आंख में खटकता था विनय?
पुलिस सूत्रों की माने तो बजरंग दल के कार्यकर्ता रहे विनय की दूसरी धर्म की युवती के साथ शादी के बाद के घटनाक्रम तेजी से बदले थे. विनय के कुछ करीबियों ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी थी तो कुछ के व्यवहार भी बदलने लगे थे. चूंकि विनय की हत्या का एक एंगल यह भी है. सूत्रों की माने तो पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि शादी के बाद विनय किस-किस की आंख में खटकता था. इसके लिए पुलिस विनय की पत्नी और उसके दोस्तों से पूछताछ की तैयारी में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें