बगहा : गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पनियहवा व वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन के बीच डाउन सुपर फास्ट सप्तक्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली कैंप के पास एक यात्री को चलती ट्रेन से फेंक दिया गया. घटना मंगलवार सुबह आठ बजे की है. नौरंगिया थाना पुलिस ने फेंके गये यात्री को फाटक संख्या 62 से डेढ़ किमी पीछे पोल संख्या 301/6 से बरामद कर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
Advertisement
चलती ट्रेन से यात्री को बाहर फेंका, आरोपित गिरफ्तार
बगहा : गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पनियहवा व वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन के बीच डाउन सुपर फास्ट सप्तक्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली कैंप के पास एक यात्री को चलती ट्रेन से फेंक दिया गया. घटना मंगलवार सुबह आठ बजे की है. नौरंगिया थाना पुलिस ने फेंके गये यात्री को फाटक संख्या 62 से डेढ़ किमी पीछे पोल संख्या […]
घायल यात्री की पहचान मोतिहारी के छतौनी थाने के छोटी बरियारपुर निवासी धमेंद्र ठाकुर के रूप में की गयी है. पुलिस को दिये बयान में यात्री ने बताया कि वह ऋषिकेश से हरिद्वार गया था. दिल्ली से ट्रेन पकड़ कर अपने घर जा रहा था. पनियहवा और वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन के बीच रामनगर थाना के मेघवल निवासी अख्तर अली साह उसे बार-बार पैर से मारता रहा. जब उसका विरोध किया, तो वह गुस्सा में आकर आगबबूला हो गया. उसका बैग और पैसा छीन लिया. इसके बाद चलती ट्रेन से फेंक दिया.
इस घटना के बाद यात्रियों में खलबली मच गयी.यात्रियों ने अख्तर अली साह को पकड़ लिया. बाद में बगहा जीआरपी पुलिस को सौंप दिया. नरकटियागंज जीआरपी थानाध्यक्ष एसके द्विवेदी ने बताया कि फेंकनेवाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement