22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहल्लों में बिछेगा सड़काें का जाल : राणा

बहुआरा में एक करोड़ 40 लाख 27 हजार से बनेगी सड़क दुबहां में एक करोड़ 83 लाख 10 हजार से बनेगी सड़क विधायक ने सड़क की रखी आधारशिला मधुबन : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सम्पर्क योजना के तहत विश्व बैंक के सहयोग से बहुआरा-सिरौली पथ से बहुआरा कुशवाहा टोला एवं कृष्णा नगर पंचायत के दुबहां से […]

बहुआरा में एक करोड़ 40 लाख

27 हजार से बनेगी सड़क
दुबहां में एक करोड़ 83 लाख
10 हजार से बनेगी सड़क
विधायक ने सड़क की रखी आधारशिला
मधुबन : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सम्पर्क योजना के तहत विश्व बैंक के सहयोग से बहुआरा-सिरौली पथ से बहुआरा कुशवाहा टोला एवं कृष्णा नगर पंचायत के दुबहां से नयाटोला-बारामंगरू पथ की आधारशीला गुरूवार को विधायक राणा रणधीर ने रखा.उक्त सड़क के आधारशीला रखने के बाद विधायक राणा रणधीर ने कहा कि सड़को के निर्माण से ही विकास का पैमाना बढता है.सडके अच्छी होने से लोगो का आवागमन में सुविधा होती है.क्षेत्र के सभी गांव गली में प्राथमिकता के आधार पर सड़को का निर्माण कराया जायेगा.उक्त दोनो सड़को के बन जाने से ग्रामीणों को काफी फायदे होगे.
मेसर्स रूद्र इंटरप्राईजेज के द्वारा वाजितपुर पंचायत के बहुआरा सिरौली पथ से बहुआरा कुशवाहा टोला में करीब दो किलोमीटर की लम्बाई में एक करोड़ 40 लाख 27 हजार व कृष्णा नगर के दुबहां से नयाटोला भाया बारामंगरू पथ करीब 3 किलोमीटर की लम्बाई में एक करोड़ 83 लाख 10 हजार की लागत आयेगी. मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ केएन सिंह, कनीय अभियंता मनोज कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष जंगबहादुर कुशवाहा, प्रमुख लालबाबू पासवान, सांसद प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता, चुन्नु कुमार सिंह, मुखिया मनोज चौधरी, कमलेश चौधरी, पंसस धीरज कुमार सिंह, संवेदक सत्यम सिंह, मो.काशिम, अर्जुन सिंह, विनय सिंह, शत्रुघ्न सिंह, नवलेश तिवारी, लक्ष्मण भगत, सच्चिदानंद सिंह आदि मौजूद थे.
कोठी बाजार से हाशानाबाद की सड़क होगी चकाचक : पकड़ीदयाल ़ चोरमाकोठी बाजार से हशानाबाद की सड़क चकाचक बनेगी. इसके निर्माण पर एक करोड़ तीन लाख रुपये खर्च होंगे. सड़क की लंबाई दो किलोमीटर होगी. सड़क की चौड़ाई 12 फिट से ज्यादा होगी. सड़क का निर्माण चंद्रायन कंस्ट्रक्शन करेगी. उक्त मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कोठी बाजार से जिरात होते हुए हाशानाबाद तक बनेगी.सड़क निर्माण से चोरमा,सिरहा पंचायत के लोगो को लाभ होगा.
मौके पर विधायक इ राणा रणधीर सिंह ने उपस्थित लोगों को बताया कि सड़क निर्माण से दोनों पंचायत का विकास होगा.किसानों को उपज बाजार में ले जाने में सुविधा मिलेगी. विधायक श्री सिंह ने बताया कि इसके अलावे मधुबन के बहुआरा, लाही में भी पांच किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि वे मधुबन के हरेक गांव में सड़क बनेगी़ मौके पर चुनु सिंह, शिवाजी गुप्ता, रामलोचन साह, नितेश कुमार, अरबिन्द केशरी, संजय कुमार, सुरेश प्रसाद, निर्माण एसडीओ विनोद कुमार दता, रोहित कुमार सहित सैकड़ों उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें