नगरपालिका चुनाव. मतदाता भयमुक्त हो करें मतदान
Advertisement
उपद्रवियों पर पैनी नजर
नगरपालिका चुनाव. मतदाता भयमुक्त हो करें मतदान मोतिहारी : निकाय चुनाव के लिए जिले में आज वोट डाले जायेंगे. नगर परिषद मोतिहारी एवं रक्सौल के अलावे तीन नगर पंचायत चकिया,अरेराज व सुगौली में ईवीएम से चुनाव होगा. मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले में मतदान को लेकर 223 […]
मोतिहारी : निकाय चुनाव के लिए जिले में आज वोट डाले जायेंगे. नगर परिषद मोतिहारी एवं रक्सौल के अलावे तीन नगर पंचायत चकिया,अरेराज व सुगौली में ईवीएम से चुनाव होगा. मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले में मतदान को लेकर 223 मतदान केंद्र बनाये गये है. जिनमें मतदान केन्द्र भवन की संख्या 158 है. निष्पक्ष एवं स्वच्छ मतदान के लिए भारी संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने कहा कि मतदाता के दौरान उपद्रव फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा. बाहरी वैसे लोग जो वोटर नहीं है उन्हें क्षेत्र छोड़ने का आदेश दिया गया है.
वे शनिवार को संवाददाता सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे. कहा कि मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष होगा. मतदाओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर मतदान केन्द्रों पर पेयजल एवं छाया के इंतजाम की गयी है. बूथ पर सुरक्षा को लेकर पांच लेयर में दंडाधिकारी तैनात किये गये है. संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जायेगी.
चिन्हित ऐसे बूथ पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. मतदान के दौरान नप क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी और इस दौरान पुरे ईलाका में विस्फोटक पदार्थ एवं आर्म्स लेकर चलना प्रतिबंधित होगा.डीएम ने भयमुक्त होकर मतदाताओं से वोट करने का अपील किया है. कहा कि मतदाता किसी लालच में नहीं आकर बीना दबाव के निष्पक्ष रूप से वोट करे.
क्यूआरटी टीम का गठन : एसपी जितेन्द्र राणा ने कहा कि मतदान में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो इसको लेकर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जायेगा. साथ ही शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान के लिए क्यूआरटी का गठन किया गया है. नक्सल प्रभावित ईलाका में सीआरपीएफ एवं एसएसबी जवान पेटॉलिंग करेंगे.वहीं नगरपालिका क्षेत्र में बाईकर्स टीम गस्त लगायेगी.
इपिक के आधार पर डालेंगे वोट : इपिक पहचान के तौर पर मतदाताओं को आईडी के अलावे 14 अन्य तरह के पहचान पत्र की स्वीकृति दी गयी है. इनमें पास्टर्पोट,ड्राईविंग लाईसेंस,पैन कार्ड,बैंक या डाकघर से जारी फोटो युक्त पहचान पत्र,स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र,समक्षम प्रधिकारी द्वारा जारी जाति एवं 28 फरवरी 2017 तक जारी शारीरिक विकलांग व शस्त्र लाईसेंस,स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड,आधार कार्ड का प्रयोग मान्य होगा. वही विद्यार्थियों मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी कार्ड का प्रयोग भी वोट करने के लिए कर सकेगें.
राशन कार्ड पर नहीं कर सकेंगे वोट :
मतदाता पहचान के लिए राशन कार्ड को पहचान नहीं माना जायेगा. चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में राशन कार्ड पर वोट की स्वीकृति नहीं दी गयी है. सभी पीठासीन पदाधिकारीयों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वोट के लिए मान्य 15 पहचान विकल्प के अलावें किसी अन्य तरह के पहचान पत्र वोट की अनुमति नहीं देगें.
20 जगहों पर बॉर्डर सील, बनाये गये हैं 29 चेक पोस्ट : जिले में नगरपालिका मतदान को लेकर जिले से जुड़े इंडो-नोपाल एवं सीमावर्ती जिला के बॉर्डर सील की गयी है. इसमें रक्सौल,चकिया,अरेराज एवं सुगौली से जुड़े 20 जगहों पर बॉर्डर सील किया गया है. वही सुरक्षा को लेकर 29 चेक पोस्ट बनाये गये है.
दो नप व तीन नपं का परिदृश्य
कूल मतदाता की संख्या – 111965 पुरुष,95261 महिला एवं 04 थर्ड जेंडर
चुनाव मैदान में उतरने प्रत्याशी – 607
मतदान केंद्र की संख्या – 223
दंडाधिकारी की तैनाती – 112
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement