गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
Advertisement
ठेकेदार पर जानलेवा हमला करनेवाले गिरोह की पहचान
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू मोतिहारी : ठेकेदार पर किये गये जानलेवा हमले मामले में सदर डीएसपी पंकज रावत ने एक विशेष टीम का गठन किया है. टीम में नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार एवं छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार शामिल है. टीम की मॉनीटरिंग स्वयं डीएसपी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गिरोह की पहचान कर […]
मोतिहारी : ठेकेदार पर किये गये जानलेवा हमले मामले में सदर डीएसपी पंकज रावत ने एक विशेष टीम का गठन किया है. टीम में नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार एवं छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार शामिल है. टीम की मॉनीटरिंग स्वयं डीएसपी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गिरोह की पहचान कर ली गयी है. मामला ठेकेदार से लेन-देन का जुड़ा हुआ है. अपराधी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. सदर डीएसपी श्री रावत ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. उनका सीडीआर फुटेज निकाला जा रहा है. उसी के आधार पर इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है. वे लोग शीघ्र ही गिरफ्तार किये जायेंगे.
इनके गिरफ्तारी को ले नगर थाना के श्रीकृष्ण नगर, चांदमारी, मिस्कॉट में छापेमारी की गयी. वहीं छतौनी थाना के छतौनी, मठिया, बरियारपुर में भी छापेमारी की गयी. गौरतलब हो कि गुरुवार की सुबह ठेकेदार जितेंद्र ठाकुर को मॉर्निंग वाक के समय दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने गोली मार फरार हो गये. बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें रहमानिया पहुंचाया, जहां दो घंटे के ऑपरेशन के बाद गोली निकाली गयी. चिकित्सकों ने बताया कि अभी भी खतरा बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement