कोटवा : कररिया पंचायत वैरागी टोला में सोमवार की रात घर में लगी आग से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी. मृत महिला 75 वर्षीय मो समुन्दरी कुंअर शिक्षक नांदलाल दास की दादी एवं उक्त पंचायत की सरपंच मीरा देवी की अजिया सास बतायी जाती हैं. अगलगी में बुच्चा दास व सुखाड़ी दास का घर सहित कपड़ा, अनाज, वर्तन, बैल गाड़ी,
आटा चक्की, नकदी सहित तमाम समान जल कर राख हो गया. आग की चपेट में आने से चार बकरियां भी जल गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अचानक लगी आग से घर में सोयी उक्त महिला घिर गयी. ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने एवं महिला को बचाने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन आग की प्रचंडता के आगे सभी विवश नजर आये. घटना की सूचना पर मंगलवार की सुबह सीओ संजय कुमार रजनीश पहुंच कर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. थानाध्यक्ष भवनाथ कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया.